Samachar Nama
×

TNPL 2023: अश्विन ने दी थर्ड अंपायर के फैसले को चुनौती, एक गेंद पर दो बार लिया रिव्यू, देखें VIDEO
 

tpnpl---111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन तमिलनाडु प्रीमियर लीग में हिस्सा ले रहे हैं।अश्विन से जुड़ा हुआ एक मजेदार वाकया तमिलानाडु प्रीमियर लीग में देखने को मिला है, जिसकी चर्चा है।तमिलानाडु प्रीमियर लीग 2023 के बुधवार को हुए मैच में एक हैरान करने वाला वाकया हुआ, जब तीसरे अंपायर के फैसले को ही आर अश्विन ने चुनौती दे दी है।

WTC फाइनल की हार को अब तक नहीं भुला पाए Virat Kohli, अब ये पोस्ट शेयर कर फैलाई सनसनी
 

tpnpl---1122211221122.JPG

हालांकि थर्ड अंपायर ने भी अपनी जिद नहीं छोड़ी और वो अपने फैसले पर ही कायम रहे । तमिलनाडु प्रीमिय लीग 2023 के चौथे मैच में ये वाकया सामने आया है।बता दें कि तमिलनाडु प्रीमियर लीग का चौथा मुकाबला Ba11sy ट्रिची और डिंडीगुल ड्रैगन्स के बीच हुआ।मुकाबले में आर अश्विन ने गेंदबाजी करते हुए 13 वें ओवर की एक गेंद पर ट्रिची टीम के बल्लेबाज आर राजकुमार को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराया।

IND vs WI:वेस्टइंडीज दौरे के शुरु होने से पहले फैंस के लिए खुशख़बरी, फ्री में ऐसे देख पाएंगे मैच
 

tpnpl---1122211221122.JPG

अंपायर के आउट देने के बाद बल्लेबाज ने तुरंत रिव्यू लिया।इसके बाद तीसरे अंपायर ने चेक करने के बाद फैसला बदलकर नॉटआउट दे दिया।थर्ड अंपार के फैसले से नाखुश टीम के कप्तान ने इस पर फिर रिव्यू लिया।हालांकि अंपायर ने अपना फैसला बरकरार रखा और बल्लेबाज को नॉटआउट ही बताया।

India tour of West Indies: इस खिलाड़ी की खुलने वाली है किस्मत, अचानक टीम इंडिया में होगी वापसी
 

tpnpl---1122211221122.JPG

बता दें कि हाल ही के समय में आर अश्विन को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में खेलने का मौका नहीं मिल सका था।कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया था और यह कप्तान की बड़ी भूल रही, जिसका खामियाजा टीम इंडिया को खिताब गंवाने के साथ भुगतना पड़ा।टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा।अश्विन मौजूदा समय में टेस्ट के नंबर 1 गेंदबाज हैं।

 

 tpnpl---1122211221122.JPG



 

Share this story

Tags