WTC फाइनल की हार को अब तक नहीं भुला पाए Virat Kohli, अब ये पोस्ट शेयर कर फैलाई सनसनी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।इसके साथ ही टीम इंडिया का लगातार दूसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया था। इस मैच में हार से पूर्व कप्तान विराट कोहली निराश हुए थे। उन्होंने मैच के बाद इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर भावनाएं व्यक्त की थीं। वैसे अब विराट कोहली ने एक और स्टोरी शेयर की है।
IND vs WI:वेस्टइंडीज दौरे के शुरु होने से पहले फैंस के लिए खुशख़बरी, फ्री में ऐसे देख पाएंगे मैच

विराट कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मशहूर अंग्रेजी लेखक और वक्ता एलन विल्सन वाट्स का एक क्वोट शेयर किया है। इसका अर्थ था, परिवर्तन से अर्थ निकालने का एकमात्र तरीका है उसमें डुबकी लगाना, उसके साथ चलना और नृत्य में शामिल होना।विराट कोहली ने इससे पहले एक मशहूर लेखक का कोट शेयर किया था जिसका मतलब था, मौन महान शक्ति का स्रोत है।
India tour of West Indies: इस खिलाड़ी की खुलने वाली है किस्मत, अचानक टीम इंडिया में होगी वापसी

शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो पाए थे।फाइनल मैच की पहली पारी में विराट कोहली दो चौकों के साथ 14 रन बना सके । दूसरी पारी में उन्होंने अच्छे शॉट्स लगाए, लेकिन वह 49 रनों के स्कोर पर आउट हुए।
Ashes 2023: पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने घोषित की प्लेइंग XI, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

इस पारी में 7 चौके निकले।इस बार भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में खिताबी मैच में उतरी थी, लेकिन ट्रॉफी जीतने में सफल नहीं हो सकी ।वहीं इससे पहले 2021 के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में विराट कोहली की कप्तानी में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली थी।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार की बड़ी वजह बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन ही रहा।


