Samachar Nama
×

IND vs WI:वेस्टइंडीज दौरे के शुरु होने से पहले फैंस के लिए खुशख़बरी, फ्री में ऐसे देख पाएंगे मैच
 

IND VS WI0------1111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारतीय टीम अगले महीने जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली है। विंडीज दौरे पर टीम इंडिया को दो टेस्ट, तीन वनडे और 5 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलनी है। भारत का वेस्टइंडीज दौरा 12 जुलाई से शुरु होगा और 13 अगस्त तक यह चलने वाला है।वेस्टइंडीज दौरे के शुरु होने से पहले फैंस के लिए खुशख़बरी सामने आई है।

India tour of West Indies: इस खिलाड़ी की खुलने वाली है किस्मत, अचानक टीम इंडिया में होगी वापसी
 

"IND VS WI0------1111122111111111" "IND VS WI0------11111221111111" "IND VS WI0------1111122111" "IND VS WI0------1111122"

मैच को लाइव दिखाने के लिए एक प्लेटफॉर्म ने ऐलान कर दिया है कि वह इन मैचों की फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग करेगा।आईपीएल 2023 के दौरान व्यूरशिप के सारे रिकॉर्ड तोड़ने के बाद जियो सिनेमा एक बड़ी खुशख़बरी लेकर आया है ।भारत और वेस्टइंडीज के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर की जा सकती है।

Ashes 2023: पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने घोषित की प्लेइंग XI, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
 

"IND VS WI0------1111122111111111" "IND VS WI0------11111221111111" "IND VS WI0------1111122111" "IND VS WI0------1111122"

जियो सिनेमा ने खुद ट्वीट करके इसका ऐलान किया है । जियो सिनेमा ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी  कि जियो सिनेमा के अलावा दूसरी कंपनी के यूजर्स भी फ्री में मैच देख पाएंगे। जियो सिनेमा ने ट्वीट करते हुए लिखा, एक परफेक्ट कैरिबियन हॉलिडे! अपनी तारीखें याद कर लीजिए और तैयार हो जाइए भारत को वेस्टइंडीज के बीच होने वाले लाइव एक्शन के लिए।वेस्टइंडीज और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से खेला जाएगा।वहीं इसके बाद 20 जुलाई से दूसरा  टेस्ट मैच शुरु होगा।

Ashwin ने रच दिया इतिहास, टेस्ट रैंकिंग में कर दिखाया ये बड़ा करिश्मा 
 

"IND VS WI0------1111122111111111" "IND VS WI0------11111221111111" "IND VS WI0------1111122111" "IND VS WI0------1111122"

इसके बाद 27 जुलाई को वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा।वहीं 29 जुलाई को दूसरा मुकाबला खेला जाएगा।  एक अगस्त को तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा।इसके बाद पांच टी 20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 3 अगस्त को खेला जाएगा। दूसरा मैच 6 अगस्त और तीसरा टी 20 मैच 8 अगस्त को खेला जाएगा।चौथा टी 20 मैच 12 अगस्त और  पांचवा और आखिरी टी 20 मैच 13 अगस्त को खेला जाएगा।

"IND VS WI0------1111122111111111" "IND VS WI0------11111221111111" "IND VS WI0------1111122111" "IND VS WI0------1111122"

Share this story