Ashwin ने रच दिया इतिहास, टेस्ट रैंकिंग में कर दिखाया ये बड़ा करिश्मा
क्रिकेट न्यूज डेस्क। अश्विन की गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिनरों में होती है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के तहत अश्विन को जगह नहीं देने पर कप्तान रोहित शर्मा और टीम इंडिया पर सवाल खड़े हुए थे। वैसे अश्विन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में भले ही ना खेल पाए हों, लेकिन उन्होंने टेस्ट रैंकिग में इतिहास रचते हुए बड़ा करिश्मा कर दिया है।
World Cup 2023 से पहले धोनी जैसे फिनिशर की टीम इंडिया में होगी एंट्री, विरोधी टीम के उड़ाता है होश

आर अश्विन आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में सबसे ज्यादा दिनों तक नंबर 1 पर रहने वाले गेंदबाज हैं। बता दें कि टेस्ट रैंकिंग में किसी अन्य गेंदबाजों की तुलना में रवि अश्विन सबसे ज्यादा दिनों तक टॉप पर काबिज रहे हैं ।अश्विन के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने अब तक 92 मैच खेले हैं।इन टेस्ट मैचों में उन्होंने 474 विकेट लिए हैं ।
IND vs WI:इस दिग्गज को बाहर करना नामुमकिन, जड़ी हैं एक नहीं 3-3 ट्रिपल सेंचुरी

इस दौरान भारतीय स्पिनर की औसत 33.5 की रही है, जबकि स्ट्राइक रेट 51.84 की रही है।इसके अलावा अश्विन टेस्ट मैचों में 32 बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। साथ ही इस गेंदबाज ने 24 बार पारी में 5 विकेट लेने कारनामा भी किया है।
Cheteshwar Pujara पर बुरी तरह भड़का ये पाकिस्तानी दिग्गज, लगाई जमकर फटकार, जानिए आखिर क्यों

अश्विन ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट मैचों में 7 बार 10 विकेट अपने नाम किए हैं । उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी फिगर 140 रन देकर 13 विकेट लेना रहा है।इसके अलावा अश्विन ने वनडे औरटी 20 मैचों में भी अपना जलवा दिखाया हुआ है। अश्विन ने 113 वनडे मैच खेले हैं ।इन मैचों में 151 विकेट लिए हैं। 65 टी 20 मैचों में 72 शिकार अब तक किए हैं। कई मौकों पर अश्विन ने मैच विनर प्रदर्शन करके सुर्खियां ली हैं।


