Asia Cup 2023 में Rohit Sharma रच सकते हैं इतिहास, निशाने पर होगा तेंदुलकर का खास कीर्तिमान
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। एशिया कप 2023 के आयोजन की संभावना नजर आ रही है।सितंबर में टूर्नामेंट खेला जा सकता है।एशिया कप 2023 में रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहेंगी। रोहित शर्मा के पास एशिया कप में इतिहास रचने का मौका रहने वाला है। बता दें कि इस बार एशिया कप वनडे प्रारूप में होना है । यानि 50 ओवर का मुकाबला। अगर अब तक खेले गए वनडे एशिया कप की बात की जाए तो भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है।
WTC 2023 Final में Rohit Sharma के नाम दर्ज हुआ ये खास रिकॉर्ड, जानकर आप भी चौंक जाएंगे

बता दें कि तेंदुलकर ने एशिया कप में कुल 23 मैचों की 21 पारियों में बल्लेबाजी की है और 971 रन बनाए हैं । भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं।हिटमैन रोहित शर्मा ने वनडे एशिया कप के तहत 22 मैचों की 21 पारियों में बल्लेबाजी की है और इसमें उनके बल्ले से 745 रन निकले। तेंदुलकर से रोहित 226 रन कम हैं।वैसे ये आंकड़ा टी 20 के हिसाब से ज्यादा नजर आता है, लेकिन वनडे में इतने रन एक टूर्नामेंट में बनाए जा सकते हैं।
TNPL 2023: अश्विन ने दी थर्ड अंपायर के फैसले को चुनौती, एक गेंद पर दो बार लिया रिव्यू, देखें VIDEO

एशिया कप में भारतीय टीम पाकिस्तान और नेपाल के साथ ग्रुप में होगी। वह लीग चरण में दो मैच खेलेगी और इसके बाद संभावना है कि वह सुपर 4 में पहुंच जाए।इसके बाद सुपर 4 के मैच खेले जाएंगे।
India tour of West Indies: इस खिलाड़ी की खुलने वाली है किस्मत, अचानक टीम इंडिया में होगी वापसी

इस बात की संभावना है कि भारतीय टीम कम से कम चार - पांच मैच खेलेगी। इस बात की संभावना है कि रोहित शर्मा आसानी से 226 रन बनाने में कामयाब हो जाएं।बता दें कि एशिया कप जब भी वनडे प्रारूप में खेला गया है तब सबसे ज्यादा रन बनाने का काम श्रीलंका के सनथ जयसूर्या ने किया है।उन्होंने 25 मैचों की 24 पारियों में 1220 रन बनाए हैं जो सबसे ज्यादा हैं।इसके बाद दूसरे नंबर पर कुमार संगकारा हैं जो 24 मैचों की 23 पारियों में 1075 रन बनाने में कामयाब रहे हैं । यही दो बल्लेबाज हैं जो एशिया कप में एक हजार से ज्यादा रन बनाने में सफल रहे हैं।


