Samachar Nama
×

WTC 2023 Final में Rohit Sharma के नाम दर्ज हुआ ये खास रिकॉर्ड, जानकर आप भी चौंक जाएंगे
 

rohit0010-1-1-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली।खिताबी मैच में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को 209 रनों से हार मिली। टीम इंडिया खिताब जीतने में भले ही कामयाब ना हो पाई हो, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा के नाम खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया।भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण में कुल 11 मैच खेले ।इस दौरान 42.11 के औसत से 758 रन बनाने में कामयाब हुए।

TNPL 2023: अश्विन ने दी थर्ड अंपायर के फैसले को चुनौती, एक गेंद पर दो बार लिया रिव्यू, देखें VIDEO
 

rohit0--1-11112212211111

रोहित शर्मा औसत के मामले में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के अन्य खिलाड़ियों के मुकाबले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अन्य भारतीय खिलाड़ियों से काफी आगे हैं।रोहित शर्मा का SENA(श्रीलंका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ) देशों में बल्लेबाजी औसत 41.26 का रहा है।

WTC फाइनल की हार को अब तक नहीं भुला पाए Virat Kohli, अब ये पोस्ट शेयर कर फैलाई सनसनी
 

ROHIT sharma0-1-111222

बता दें कि इस सूची में दूसरे नंबर पर केएल राहुल हैं, जिन्होंने 38.64 की औसत से रन बनाए हैं, जबकि तीसरे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम है जो 38.08 के औसत से रन बनाते हुए दिखाई दिए हैं ।

India tour of West Indies: इस खिलाड़ी की खुलने वाली है किस्मत, अचानक टीम इंडिया में होगी वापसी
 

\rohit--1-11111111111111rohit--1-11111111111111

इस सूची में विराट और पुजारा का औसत खराब है। विराट कोहली ने जहां  28.08 के औसत से और पुजारा ने 27.90 के औसत से SENA देशों में रन बनाए हैं। रोहित शर्मा फाइनल मैच में बड़ी पारी जरूर खेलने में कामयाब नहीं हो सके थे। यही नहीं उनकी अगुवाई में टीम खिताब  जीतने में सफल नहीं होसकी। खिताब गंवाने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल खड़े हो रहे हैं।कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा से टेस्ट कप्तानी छीनी जा सकती है।

rohit--1-11111111111111rohit--1-11111111111111

Share this story