Samachar Nama
×

WI vs PAK 1st T20: पाकिस्तान को जीत के लिए मिला था  86 रन का लक्ष्य , जानिए लेकिन  क्यों मुकाबला हुआ रद्द
 

WI VS PAK

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।  पाकिस्तान और  वेस्टइंडीज   के बीच खेला गया पहला टी 20 मैच  बारिश  के भेंट  चढ़ गया । मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले  गेंदबाजी करने का फैसला लिया । टॉस के   बाद बारिश की वजह से खेल नहीं होसका।  फिर खेल शुरु हुआ तो मैच को   9-9 ओवर  कर दिया गया ।  पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने  9 ओवर में  5 विकेट पर    85 रन बनाए। पाकिस्तान  को  9 ओवर में  जीत के  लिए  86 रनों का लक्ष्य मिला , लेकिन  बारिश के दोबारा  आने से  अंत में मैच को रद्द ही करना पड़ा ।

Ind vs SL T20 Series:टीम इंडिया को लग सकता है बड़ा झटका, इस खिलाड़ी की चोट ने बढ़ाई टेंशन

aus vs wi

दोनों टीमों के बीच चार टी 20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मुकाबला बारिश की वजह से खराब हो गया।  पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम के ओपनर   लेंडल सिमंस 9 रन बनाकर चोटिल  हो गए  और उन्हें  फिर पवेलियन लौटना पड़ा ।  इसके बाद धाकड़ बल्लेबाज ईविन लुईस  6 रन बनाकर हसन अली की गेंद पर  शहिन अफरीदी को कैच थमा बैठे ।

Tokyo Olympics:  स्टार बैडमिंटन  खिलाड़ी पीवी सिंधु इतिहास रचने  करीब, मेडल से बस दो कदम दूर 


WI vs PAK T20

 

चौथे ओवर  में निकोलस पूरन ने  13 रन बनाकर मोहम्मद हफीज की गेंद पर  कैच आउट हुए। वेस्टइंडीज के लिए आंद्रे  रसेल भी कुछ खास कमाल नहीं कर  सके और  7 रन बनाकर उस्मान कादिर की गेंद पर      विकेटकीपर के हाथों कैच   आउट हो गए।
WI vs PAK T20 

इसके बाद   जल्द ही क्रिस गेल  7  रन बनाकर मोहम्मद वसीम की गेंद पर हसन अली को कैच थमाकर आउट हुए।  वेस्टइंडीज के लिए फिर शिमरोन हेटमायर 5 रन बनाकर हसन अली की गेंद पर  मोहम्मद रिजवान को कैच देकर  आउट हुए।कैरेबियाई कप्तान   कीरोन  पोलार्ड ने  9 गेंदों में नाबाद    22 रन बनाए, जबकि   जेसन होल्डर 2 रन बनाकर  नाबाद रहे । पाकिस्तान की ओर से हसन अली ने  2 विकेट, जबकि  कादिर, हफीज  और वसीम  ने 1-1 विकेट लिया।इसके बाद बारिश शुरु हुई और मैच दोबारा नहीं  हो सका।

Shikhar Dhawan की बल्लेबाजी पर उठे सवाल, कैसे मिल पाएगी T20 World Cup में जगह

WI vs PAK T20

Share this story