Samachar Nama
×

Shikhar Dhawan की बल्लेबाजी पर उठे सवाल, कैसे मिल पाएगी T20 World Cup में जगह
 

Shikhar Dhawan

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी 20 मैच में  भारतीय टीम को  4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने फ्लॉप प्रदर्शन किया । कप्तान शिखर धवन धीमी पारी खेलते हुए नजर आए और  अब उनकी बल्लेबाजी पर सवाल खड़े हो गए हैं।

Tokyo Olympics:  स्टार बैडमिंटन  खिलाड़ी पीवी सिंधु इतिहास रचने  करीब, मेडल से बस दो कदम दूर 

Shikhar Dhawan


 धवन ने मुकाबले में   42 गेंदों में  40 रन बनाए। इस मैच में उन्हें देर तक टिकना बेहद जरूरी था, लेकिन बल्लेबाजी करते हुए उनका स्ट्राइक रेट 100 से  भी कम का रहा है। शिखर  धवन की स्ट्राइक रेट   पर सवाल हैं और फैंस उन पर सवाल खडे़ कर रहे हैं। यह बात भी उठ रही है कि क्या    शिखर धवन  इस स्ट्राइक रेट के बाद टी 20विश्व कप  की टीम में जगह बना पाएंगे। बता दें कि शिखर धवन का  टी  20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में    स्ट्राइक रेट ओवरऑल    127 के करीब का है , लेकिन  औसत  केवल  28 के आसपास का है ।

IND vs SL : दूसरे टी 20 में टीम इंडिया को मिली करारी शिकस्त, जानिए हार के 5 सबसे बड़े कारण

Shikhar Dhawan

दूसरी ओर टी  20 विश्व कप के  दावेदार माने जा रहे केएल राहुल का टी 20 अंतर्राष्ट्रीय   प्रारूप में ओवरऑल स्ट्राइक रेट  142 से  भी ज्यादा का है। इसके अलावा वह औसत के मामले में धवन से ऊपर हैं और   40 के  करीब का औसत रखते हैं।

IND vs SL, 2nd T20I  : दूसरे टी  20 में  फ्लॉप हुई टीम इंडिया, श्रीलंका को मिली 4 विकेट से जीत

Shikhar Dhawan

शिखर धवन के  टी 20 अंतर्राष्ट्रीय करियर पर गौर किया जाए तो  उन्होंने श्रीलंका  के खिलाफ  दूसरे टी 20 मैच से पहले कुल  66  मुकाबले खेले हैं और 1719 रन बनाए हैं।इस प्रारूप में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उनके नाम 11 अर्धशतक हैं लेकिन शतक एक भी नहीं बना है ।वनडे में उन्होंने 145 मैचों में कुल   6105 रन बनाए हैं जिनमें 17 शतक और  33 अर्धशतक शामिल हैं । टेस्ट में उन्होंने   34 मैचों में  7 शतक और  5 अर्धशतक के बदौलत  2315 रन बनाए हैं।
 

Shikhar Dhawan

FFF

Share this story