Samachar Nama
×

IND vs SL, 2nd T20I  : दूसरे टी  20 में  फ्लॉप हुई टीम इंडिया, श्रीलंका को मिली 4 विकेट से जीत
 

ind

 जयपुर स्पोर्ट्स  डेस्क। भारत और  श्रीलंका के बीच दूसरा टी 20 मैच बुधवार को  खेला गया। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में   भारत को 4 विकेट से   हार का सामना करना पड़ा । दूसरे टी 20 मैच को जीतने के साथ श्रीलंका ने    सीरीज में  1-1 की बराबरी कर  ली है। बता दें कि सीरीज के पहले टी 20 मैच के तहत   भारत ने   38 रनों से जीत दर्ज की थी।

IND vs SL, 2nd T20I:टीम इंडिया ने श्रीलंका को जीत के लिए दिया 133 रनों का लक्ष्य
 

ind

मुकाबले की बात की जाए तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया । पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने  20 ओवर में  5 विकेट पर  132 रन बनाए।  भारत के लिए   कप्तान शिखर धवन ने   सबसे ज्यादा  42 गेंदों में 5 चौके की मदद से  40 रनों की पारी खेली।

 Sunil Gavaskar ने बताए उन दो खिलाड़ियों को नाम , जो टीम इंडिया में Hardik Pandya की ले सकते हैं जगह
 

ind

वहीं देवदत्त पडिक्कल   ने  23 गेंदों में एक छक्का और एक चौके की मदद से  29 रन बनाए और रितुराज गायकवाड़  ने  18 गेंदों  में   21 रनों की पारी खेली। दूसरी ओर श्रीलंका के लिए  अकिला धनंजय ने  4 ओवर में   29 रन देकर  दो विकेट लिए। वहीं वानिदु हसरंगा और दासुन शनाका ने  एक-एक विकेट लिया।

IND vs SL:विराट के चहते इस बल्लेबाज को   मिला डेब्यू का मौका, आईपीएल में जड़ चुका है शतक

ind

वहीं इसके जवाब में श्रीलंका ने  19.4 ओवर में  6 विकेट खोते हुए 133 रन बनाकर जीत अपने नाम की । श्रीलंका के लिए धनंजय डी सिल्वा ने 32 गेंदों में    एक छक्का और एक चौके की मदद से  40 रन की पारी खेली । वहीं   मिनोद भानुका ने  31 गेंदों में 36  रन बनकर अपने टीम की जीत दिलाई। चमीका करुणारत्ने  ने  6 गेंदों  में 12 रन बनाए। श्रीलंका को आखिरी दो ओवर में   20 रन बनाने थे और ये रन बनाने आसान नहीं थे लेकिन    19 वां ओवर में भुवनेश्वर कुमार को  महंगा  हुआ। भुवी ने अपने इस ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का  भी खाया।  भारत के लिए कुलदीप यादव ने  सबसे ज्यादा विकेट लिए ।वहीं बाकी  गेंदबाजों के खाते में एक-एक विकेट आए।

ind

Share this story