Sunil Gavaskar ने बताए उन दो खिलाड़ियों को नाम , जो टीम इंडिया में Hardik Pandya की ले सकते हैं जगह
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की फॉर्म भारतीय टीम के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। इन दिनों टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर है जहां हार्दिक पांड्या अपनी टीम के लिए गेंद और बल्ले से खास कमाल नहीं कर पाए हैं। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज की दो पारियों में मौका मिला ।
IND vs SL:विराट के चहते इस बल्लेबाज को मिला डेब्यू का मौका, आईपीएल में जड़ चुका है शतक

एक मैच में वह खाता नहीं खोल सके। पहले मैच के तहत उन्होंने 12 गेंद पर 10 रन बनाए। इसी बीच यह चर्चा भी है कि क्या टीम इंडिया को हार्दिक पांड्या का विकल्प तलाशना होगा। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बात करते हुए उन दो खिलाड़ियों को नाम बताए हैं जो टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या की जगह ले सकते हैं।गावस्कर ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा , बिल्कुल टीम इंडिया के पास बैक-अप है ।
IND vs SL: दूसरे टी 20 मैच से पहले आई बुरी ख़बर, फैंस को लगेगा झटका!

आपने हाल ही में दीपक चाहर को देखा, उन्होंने साबित किया है कि वह एक ऑलराउंडर बन सकते हैं । आपने भुवनेश्वर कुमार को वह मौका ही नहीं दिया । दो -तीन साल पहले जब भारत श्रीलंका में खेल रहा था तब मैच की परिस्थितियां दूसरे वनडे ( श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में हुआ भारत का दूसरा वनडे)जैसी थीं, भारत ने सात - आठ विकेट गंवा दिए थे और धोनी के साथ मिलकर भुवी ने टीम को जीत दिलाई थी।

बता दें कि दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के तहत रिकॉर्डतोड़ साझेदारी की थी और टीम इंडिया को मुश्किल परिस्थिति में जीत दिलाई थी। दीपक चाहर ने नाबाद 69 रनों की पारी खेली थी।


