Samachar Nama
×

IND vs SL: दूसरे टी 20 मैच से पहले आई बुरी ख़बर, फैंस को लगेगा झटका!
 

ima

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और  श्रीलंका के बीच होने वाले दूसरे  टी 20 मैच  को बीते दिन   टाल दिया गया था क्योंकि   स्टार ऑलराउंडर   क्रुणाल पांड्या कोरोना पॉजिटिव निकल आए थे।  हालांकि अब   दूसरा टी 20 मैच    28 जून को होने जा रहा है। मुकाबले से   बुरी ख़बर यह है कि क्रुणाल पांड्या के संपर्क में  आए आठ  खिलाड़ी  अब श्रीलंका केखिलाफ बाकी बचे हुए मैचों का हिस्सा नहीं होंगे।   कप्तान शिखर धवन भी  टी 20 सीरीज से बाहर हो गए हैं और  यह टीम इंडिया के लिए बुरी ख़बर है ।
ind vs sl

बता दें कि   शिखर धवन की गैरमौजूदगी में अब    भारतीय टीम की कमान   तेज  गेंदबाज भुवनेश्वर  कुमार  ही संभाल सकते हैं जो इस दौरे पर भारतीय टीम  के  उपकप्तान हैं। वैसे दूसरा टी 20मैच   बुधवार को   खेला जाएगा या नहीं, इस बात पर सस्पेंस बरकरार है ।   
ind vs sl

 

मीडिया में आई ख़बरों की माने तो     क्रुणाल  के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सभी खिलाड़ियों का एक बार फिर से    आरटी -पीसीआर टेस्ट किया गया था । क्रुणाल   के करीबी  संपर्क में  आए 9  खिलाड़ियों को पर खास नजर रखी जा  रही है।हालांकि  उन सभी  की पहले टेस्ट रिपोर्ट  तो निगेटिव आई है।
Ind vs SL 11 Team Prediction--111

ऐसे में उन सभी  का एक बार फिर से कोरोना टेस्ट होगा  जिसकी रिपोर्ट   शाम  6 बजे के बाद आ जाएगी।  यदि सभी  रिपोर्ट निगेटिव  रहती हैं तो ही बुधवार को  दूसरा टी 20 मैच खेला जाएगा। दूसरा टी 20 मैच  रद्द व स्थगित होगा तो  भारतीय टीम  के साथ  ही फैंस के लिए बड़ा झटका होगा, क्योंकि   टीम इंडिया ने   सीरीज में पहला मैच जीतकर  1-0 की बढ़त लिए हुए है।टीम इंडिया दूसरा टी 20 मैच जीतकर   सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।

IND vs SL 2nd T20I

Share this story