Samachar Nama
×

Ind vs SL T20 Series:टीम इंडिया को लग सकता है बड़ा झटका, इस खिलाड़ी की चोट ने बढ़ाई टेंशन
 

II

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी 20 मैच में  हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों  के बीच टी 20 सीरीज  में  1-1 की बराबरी हो गई ।भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी 20 मैच 29 जुलाई को खेला जाना है लेकिन  उससे पहले टीम  इंडिया की टेंशन  बढ़ा देने वाली ख़बर आई है।

Shikhar Dhawan की बल्लेबाजी पर उठे सवाल, कैसे मिल पाएगी T20 World Cup में जगह
 

IND

दरअसल इस सीरीज से पहले ही क्रुणाल पांड्या  के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद कुल  9 खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं । और अब तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की चोट ने टेंशन बढ़ा दी है।बता दें कि दूसरे टी 20 मैच के दौरान नवदीप सैनी के कंधे में चोट  लग गई  थी और अब आखिरी टी 20 मैच में उनके खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है।

Tokyo Olympics:  स्टार बैडमिंटन  खिलाड़ी पीवी सिंधु इतिहास रचने  करीब, मेडल से बस दो कदम दूर 

IND

नवदीप सैनी ने मुकाबले में एक भी ओवर नहीं किया था । उन्होंने  श्रीलंकाई पारी के  19 वें ओवर में कंधे में चोट लगने के बाद मैदान से बाहर जाना पड़ा था। श्रीलंका  दौरे पर  भारतीय टीम के बॉलिंग कोच  पारस  म्हाम्ब्रे   ने मैच के बाद कहा , नवदीप के मामले में  मेडिकल टीम  नजर रखे हुए है।

IND vs SL : दूसरे टी 20 में टीम इंडिया को मिली करारी शिकस्त, जानिए हार के 5 सबसे बड़े कारण

IND

हम हालात का आकलन करेंगे और उसके अनुसार  ही फैसला लेंगे । फैसला लेने पर चयनकर्ताओं  और कोच को बता दिया जाएगा।  दूसरे टी 20 मैच की  बात की जाए तो मुकाबले  में भारत ने  शिखर धवन की   94 रनों की पारी के दम पर     निर्धारित  ओवर  में 132 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में श्रीलंका ने  19.4 ओवर  में  छह 133 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।  श्रीलंका के लिए धनंजय डी सिल्वा ने 34 गेंद पर   40 रन बनाकर नाबाद रहे और  उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

ुु

Share this story