Samachar Nama
×

Team India में क्यों नहीं मिल रहा Yuzvendra Chahal को मौका, महान स्पिनर ने बताई बड़ी वजह
 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। स्टार लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल को भारतीय टीम में मौके नहीं मिल रहे हैं। यही नहीं स्टार गेंदबाज के लिए वापसी की मुश्किलें बढ़ रही हैं और यहां तक की करियर खत्म होने का डर भी है।वैसे इन सब बातों के बीच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्पिनर इमरान ताहिर ने बताया है कि क्यों चहल को टीम इंडिया में मौका नहीं मिल रहा है। इमरान ताहिर का मानना है कि युवजेंद्र चहल को कुलदीप यादव की वजह से मौका नहीं मिल पा रहा है।

धांसू टी 20 लीग का आज से होगा आगाज, 'भारत' की 6 टीमें लेंगी हिस्सा, जानिए कब-कहां कैसे देखें लाइव
 

IND vs ENG: this veteran demanded, Yuzvendra Chahal be included in Test

इमरान ने यह बात भी स्वीकार की है कि कुलदीप यादव अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा,  मुझे नहीं लगता है कि चहल को को इसीलिए बाहर किया गया क्योंकि वह प्रदर्शन नहीं कर रहा था। वह वास्तव में अच्छी गेंदबाजी कर रहा था, लेकिन बात बस इतनी थी कि कुलदीप वाकई में अच्छी गेंदबाज कर रहा था और उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ संयोजन बनाया। इमरान ताहिर ने युजवेंद्र चहल को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर में से एक करार दिया है।

IPL 2024 की तैयारी में जुटे MS Dhoni, छक्के-चौके लगाकर दिखाए अपने तेवर, देखें VIDEO
 

chahal asia cup 2022 t2011111111111.PNG

साथ ही उन्होंने कहा कि गेंदबाज को मौके का इंतेजार करना होगा।बता दें कि चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को टीम इंडिया में लगातार मौके मिल रहे हैं।वह वनडे विश्व कप में भी खेले थे।

Harmanpreet Kaur बनी टीम इंडिया के लिए बोझ, इन आंकड़ों ने बढ़ाई टेंशन
 

Yuzvendra Chahal T201111111111

साथ ही अब अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज में भी जलवा दिखाएंगे। जबकि युजवेंद्र चहल के लिए टी 20 विश्व कप में मौका मिलने की संभावना भी खत्म होती नजर आ रही है।अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20  सीरीज के लिए भी चहल को मौका नहीं मिला है।

chahal t20-1

Share this story