Samachar Nama
×

धांसू टी 20 लीग का आज से होगा आगाज, 'भारत' की 6 टीमें लेंगी हिस्सा, जानिए कब-कहां कैसे देखें लाइव
 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आज 10 जनवरी को धांसू टी 20 लीग का आगाज होने जा रहा है।दक्षिण अफ्रीका में SA20 लीग की शुरुआत आज से हो जाएगी, जिसमें भारत की टीमें हिस्सा लेंगी। इंग्लैंड से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक के खिलाड़ी इस लीग में पूरे एक महीने धूम मचाएंगे। लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। सभी 6 टीमें आईपीएल फ्रेंचाइजी की हैं।

IPL 2024 की तैयारी में जुटे MS Dhoni, छक्के-चौके लगाकर दिखाए अपने तेवर, देखें VIDEO
 

https://samacharnama.com/

साल 2022 में जब टीमों की नीलामी हुई थी तो आईपीएल फ्रेंचाइजी ने इन टीमों को खरीदा था। पिछले सीजन एडन मार्कराम की कप्तानी वाली सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने खिताब जीता था। इस सीजन लीग स्टेज के दौरान कुल 30 मैच खेले जाएंगे।इसके बाद आईपीएल की तर्ज पर तीन प्लेऑफ मैच होंगे और आखिर में फाइनल मुकाबला होगा। 10 से 8 जनवरी तक हर दिन इस लीग के मैच देखने को मिलेंगे। भारतीय समय के हिसाब से इस लीग के मैच रात 9 बजे से शुरु होंगे।

Harmanpreet Kaur बनी टीम इंडिया के लिए बोझ, इन आंकड़ों ने बढ़ाई टेंशन
 

https://samacharnama.com/

और जिस दिन दो मुकाबले होंगे उस दिन एक मुकाबला शाम 5 बजे और दूसरा मुकाबला रात 9 बजे खेला जाएगा ।दक्षिण अफ्रीका की इस टी 20 लीग के मैचों को भारत में घर बैठे देखा जा सकता है। भारत में लाइव टेलिकास्ट स्पोर्टस 18 टीवी चैनलों पर किया जाएगा।साथ जियो सिनेमा पर लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं।

MS Dhoni की कप्तानी में ही किया था डेब्यू, माही कैसे कप्तान थे इस दिग्गज ने किया खुलासा 
 

https://samacharnama.com/

इस लीग में शामिल टीमों की बात करें सनराइजर्स ईस्टर्न कैप, डरबन सुपर जायंट्स, जोबर्ग सुपर किंग्स, एमआई केपटाउन, पार्ल रॉयल्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स हैं। इस धांसू लीग के तहत चर्चित नामों में एडन मारक्रम, फाफ डुप्लेसिस, केशव महाराज, कीरोन पोलार्ड, वेन पारनेल और डेविड मिलर जैसे खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। ये टीमों के कप्तान हैं।
https://samacharnama.com/

Share this story

Tags