Sachin Tendulkar ने क्यों LBW लिखकर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को किया विश, देखें वायरल पोस्ट
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। 1 से तीन मार्च तक गुजरात के जामनगर में सेलिब्रेटियों का जमावड़ा रहा। दरअसल मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट से होने जा रही है।दोनों की शादी जुलाई में होगी, लेकिन इससे पहले प्री वेडिंग फंक्शन का आयोजन हुआ है।इस कार्यक्रम में क्रिकेट जगत से सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या और जहीर खान जैसे बड़े नाम भी पहुंचे।साथ ही ड्वेन ब्रावो, ट्रेंट बोल्ट और कीरोन पोलार्ड जैसे विदेशी खिलाड़ी भी नजर आए।
क्या MS Dhoni ने IPL से संन्यास के दिए संकेत, 17 वें सीजन से पहले सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट

इन सब बातों के बीच सचिन तेंदुलकर की एक सोशल मीडिया पोस्ट की चर्चा है, जिसमें उन्होंने LBW लिखकर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को विश किया। सचिन तेंदुलकर ने एक्स हैंडिल पर लिखा, यहां पर LBW का मतलब , LOVE, Blessing और Wishes है, अनंत और राधिका के लिए। इस प्यारे से जोड़े को शुभकामनाएं।
WPL 2024 में एकता बिष्ट ने रचा इतिहास, 38 साल की उम्र में किया डेब्यू

सचिन तेंदुलकर ने जिस अंदाज में विश किया, वह फैंस को पसंद आया है।साथ ही उनकी पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है।बता दें कि सचिन तेंदुलकर के साथ इस जश्न में पत्नी अंजलि और बेटी सारा भी पहुंची थीं।
क्या MS Dhoni ने IPL से संन्यास के दिए संकेत, 17 वें सीजन से पहले सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट

साथ ही जश्न में बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान तीनों पहुंचे थे। तीनों ने साथ ही स्टेज पर डांस भी किया। अंतर्राष्ट्रीय स्टार्स में रिहाना और एकॉन ने भी तीन दिन के इस जश्न में परफॉर्म किया।बता दें कि सचिन तेंदुलकर आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेले हैं। साथ ही वह मुंबई में रहते हैं और इसलिए अंबानी परिवार से खास नाता है। आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस की मालिकन नीता अंबानी है।

The 'LBW' here stands for Love, Blessings, and Wishes for Anant and Radhika!
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 4, 2024
Best wishes to the beautiful couple. pic.twitter.com/L14RvNefXH

