Samachar Nama
×

पाकिस्तान से सबसे ज्यादा तेज गेंदबाज क्यों निकलते हैं, Shoaib Akhtar ने बताई ये वजह
 

Shoaib Akhtar उर्फ़ Rawalpindi Express करने जा रहे हैं मैदान में वापसी, India के खिलाफ होगा पहला मैच

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। पाकिस्तान क्रिकेट ने  विश्व क्रिकेट को अब तक एक से बढ़कर एक खतरनाक तेज गेंदबाज दिए हैं। मौजूदा समय में भी   शाहीन अफरीदी और हसन अली  जैसे गेंदबाज  चर्चा में हैं।  पाकिस्तान के पूर्व   तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने  बताया है कि आखिर क्यों पाकिस्तान से ज्यादा  तेज गेंदबाज निकलते हैं।

पूर्व कप्तान MS Dhoni के संग अपने रिश्तों को लेकर Harbhajan Singh ने किया सनसनीखेज खुलासा
 


T20 World Cup Final: David Warner को नहीं मिलना चाहिए था अवार्ड, Shoaib Akhtar ने फैसले को बताया गलत

शोएब अख्तर ने कहा कि  पाकिस्तान  में ज्यादा तेज  गेंदबाजों के आने के पीछे यहां के खान खान,  पर्यावरण और दृष्टिकोण जैसे फैक्टर काम करते हैं। इसके साथ ही यहां मेरे जैसे  लोग  हैं जो  ऊर्चा से भरपूर है । साथ ही उन्होंने कहा   हमें  तेज गेंदबाजी करने में खुशी मिलती है ।

Rafael Nadal की ऐतिहासिक जीत के बाद David Warner ने मनाया जश्न,सामने आई तस्वीर

Shoaib Akhtar

फिर आप वहीं बनते हैं  जो आप खाते हैं । मेरा देश बहुत सारे  जानवार खाता है और हम जानवरों की तरह बन जाते हैं । जब तेज गेंदबाजी की बात आती है तो हम शेरों की तरह दौड़ते हैं। बता दें कि शोएब अख्तर ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली   के  संग बातचीत में ये सब बात कही हैं। 

IPL 2022 नई टीम Lucknow Super giants ने अपना लोगो किया लॉन्च, देखिए कितना  है खास

Shoaib Akhtar

 ब्रेट ली और शोएब अख्तर  लीजेंड्स लीग क्रिकेट में  खेलते हुए नजर आए हैं। ब्रेट ली   वर्ल्ड जायंट्स  की ओर से   लीजेंड्स क्रिकेट लीग में खेल रहे  थे, वहीं शोएब अख्तर  एशिया  लायंस  का हिस्सा थे ।इस लीग में फाइनल मुकाबले में वर्ल्ड जायंट्स ने एशिया लाइंस को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की ।इस लीग में भारत की इंडिया महाराजास टीम  भी शामिल थी लेकिन वह फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी। गौरतलब हो कि  पाकिस्तान के शोएब अख्तर  और ऑस्ट्रेलिया के   ब्रेट  ली  अपने वक्त के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं।

Shoaib Akhtar suggested that a match to be played between India and Pakistan to raise funds for this epidemic

Share this story