Rafael Nadal की ऐतिहासिक जीत के बाद David Warner ने मनाया जश्न,सामने आई तस्वीर
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। कंगारू बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 के फाइनल मुकाबले का आनंद उठाया । इस मुकाबले तहत रविवार को स्पेन के राफेल नडाल और रूस के दानिल मेदवेदेव के बीच भिड़ंत हुई। दोनों खिलाड़ियों के बीच 5 सेट तक चले मुकाबले में दिग्गज राफेल नडाल को जीत मिली।
IPL 2022 नई टीम Lucknow Super giants ने अपना लोगो किया लॉन्च, देखिए कितना है खास

इसी के साथ नडाल 21 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। राफेल नडाल के मैच का लुत्फ डेविड वॉर्नर ने अपनी पत्नी के साथ उठाया और सोशल मीडिया पर जश्न की तस्वीर भी शेयर की है । डेविड वॉर्नर ने राफेल नडाल को ‘Goat’ करार दिया है।
कंगारू दिग्गज ने BCCI को दिया सुझाव, Virat Kohli के बाद इसे बनाओ अगला टेस्ट कप्तान

डेविड वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है।इसमें उनके हाथ में शैंपेन नजर आ रही है और वह अपनी पत्नी कैंडिस के साथ खड़े हैं । यह एक शैंपेन ब्रांड की तरफ से आयोजित किया कार्यक्रम लग रहा है । कैंडिस ने भी हाथ में शैंपेन कप लिए हुए हैं।
IND VS WI घातक फॉर्म में आया वेस्टइंडीज का ये खिलाड़ी, Team India के लिए बनेगा मुसीबत

डेविड वॉर्नर ने लिखा, क्या मैच रहा और राफा आपने शानदार खेल दिखाया। बिल्कुल आप ‘Goat’ हो, हमारे लिए यादगार रात। डेविड वॉर्नर द्वारा शेयर की गई तस्वीर पर उनकी पत्नी कैंडिस ने भी कमेंट किया और लिखाआपके साथ क्या खूबसूरत रात रही बेबी। बता दें कि डेविड वॉर्नर की गिनती दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में होती है । डेविड वॉर्नर आईपीएल में भी अपना जलवा दिखाने के लिए जाने जाते हैं।आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद से अलग होने के बाद डेविड वॉर्नर पर कौन सी टीम दांव लगाएगी, यह देखना दिलचस्प रहने वाला है। आईपीएल मेगा ऑक्शन में वॉर्नर को कई टीमें खरीदना चाहेंगी।



