Samachar Nama
×

IND vsENG लीड्स टेस्ट के चौथे दिन क्या होगा  भारतीय टीम का प्लान, Rohit Sharma ने किया खुलासा  

r

स्पोर्टस न्यूज़ डेस्क।लीड्स  में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की तहत भारत ने दूसरी पारी में अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन के  दम पर  वापसी की है। बता दें कि भारत ने लीड्स टेस्ट के तीसरे दिन  का  खेल समाप्त होने तक  अपनी दूसरी  पारी में दो विकेट  पर 215 रन बनाए हैं।

Breaking, IND VS ENG  मंडराया  बड़ा संकट, इंग्लैंड का तेज गेंदबाज आया कोरोना की चपेट में
 


Rohit test

हालांकि वह अभी   भी इंग्लैंड से   139 रन पीछे हैं। इंग्लैंड ने पहली पारी  में  432 रन    बनाकर बड़ी  बढ़त हासिल की थी, वहीं भारत ने पहली पारी में  78 रन बनाए   थे।  भारतीय टीम  के लिए  चौथा दिन  काफी अहम रहने वाला है। भारत  के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने खुलासा करते हुए बताया है कि टीम इंडिया   के बल्लेबाजों का चौथे दिन  क्या प्लान है।

IND VS ENG  Cheteshwar Pujara   की बल्लेबाजी के आगे नतमस्तक हुए  दिग्गज, Twitter पर ऐसे आई प्रतिक्रिया

Rohit test

रोहित  ने  दूसरी पारी में  भारत को  शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने 156 गेंदों में 59 रनों की पारी  खेली। चौथे दिन के प्लान को लेकर   रोहित शर्मा ने कहा, हम  अभी भी   139 रन से पीछे हैं।इसलिए हमें  इस  फासले को कम करने  की जरूरत है  और फिर लीड की बात आती है।हमें  पहले इसे कवर   करने की योजना   बनानी होगी ।

IND VS ENG Rohit Sharma के विकेट लेकर हुआ बड़ा विवाद, अंपायरिंग पर खड़े हुए सवाल 

Rohit test

फिर हमें खेल की स्थिति  का  आकलन करना होगा जैसे  कि कितने ओवर बचे हैं फिर आगे प्लानिंग बनाएंगे। रोहित शर्मा ने साथ ही कहा कि ,  हमने पहली पारी में खराब बल्लेबाजी की उन्होंने कुछ बहुत अच्छी गेंदें की ।लेकिन यह निश्चित रूप से  78 रप ढेर  होने वाली पिच थी । हम स्वीकार करते हैं कि हमने खराब बल्लेबाजी की और दूसरी पारी  में अपनी गलतियों को सुधारा । यही वजह  है कि अब हम इस स्थिति में हैं।

Rohit test-1-

Share this story