Samachar Nama
×

IND VS ENG  Cheteshwar Pujara   की बल्लेबाजी के आगे नतमस्तक हुए  दिग्गज, Twitter पर ऐसे आई प्रतिक्रिया
 

OMF

स्पोर्टस न्यूज़ डेस्क। भारत और  इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले  मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच  खेला  जा रहा है।   टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजी  फ्लॉप रही थी लेकिन दूसरी पारी में   बल्लेबाजों ने अब तक  शानदार प्रदर्शन करके दिखाया।

IND VS ENG हेडिंग्ले में Cheteshwar Pujara ने बढ़ा दी अंग्रेजों की टेंशन, शतक ठोक आलोचकों को देंगे करारा जवाब  
 


00666

लीड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में   चेतेश्वर पुजारा बल्ले से नाकाम  रहे  थे  लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने बल्ले से   खुद को साबित किया है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने  तक चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर     180 गेंदों का सामना करते हुए  91  रन बनाकर नाबाद थे। पुजारा  अपने  शतक से महज  9 रन दूर हैं और वह चौथे दिन अपनी  सेंचुरी जरूर पूरा करना चाहेंगे।

IND VS ENG Rohit Sharma के विकेट लेकर हुआ बड़ा विवाद, अंपायरिंग पर खड़े हुए सवाल 
 
00666

पिछले कुछ समय से   खराब फॉर्म से जूझ रहे चेतेश्वर पुजारा ने जैसे  ही लीड्स टेस्ट मैच  की दूसरी पारी में अपनी  शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया तो फैंस खुशी के मारे झूम उठे । जो   लोग चेतेश्वर पुजारा की फ्लॉप प्रदर्शन पर आलोचना कर रहे थे   वही उनकी    तारीफों के पूल बांध रहे हैं।

 Rohit Sharma ने लीड्स टेस्ट में किया बड़ा कारनामा,  कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं कर सका ऐसा 

00666

तीसरे दिन  शानदार प्रदर्शन करके  चेतेश्वर पुजारा ट्विटर पर छा गए ।लीड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की बात की जाए तो  भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया । भारतीय टीम का  यह फैसला गलत  साबित हुआ और पहली पारी   78 रनों पर जाकर ढेर हुई ।  वहीं इसके जवाब में  इंग्लैंड की टीम  ने पहली पारी में  अपने बल्लेबाजों के  शानदार प्रदर्शन  के दम पर    432 रन बनाए । इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर  भारत पर   354 रन की बढ़त हासिल करने   का काम किया ।

00666



 

Share this story