Samachar Nama
×

Breaking, IND VS ENG  मंडराया  बड़ा संकट, इंग्लैंड का तेज गेंदबाज आया कोरोना की चपेट में

IND VS ENG 01011-1-1-

स्पोर्टस न्यूज़ डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच  टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। टेस्ट सीरीज  तीसरा  मैच  लीड्स के हेडिंग्ल मैदान पर खेला जा रहा है । लीड्स में  खेले जा रहे   मैच के तहत अब तक तीन दिन का खेल हो चुका है । वैसे इस मुकाबले के बीच इंग्लैंड टीम के लिए बुरी ख़बर आई है ।

IND VS ENG  Cheteshwar Pujara   की बल्लेबाजी के आगे नतमस्तक हुए  दिग्गज, Twitter पर ऐसे आई प्रतिक्रिया
 


brydon carse TEST-

 दरअसल   इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन  कार्स  को कोरोना   पॉजिटिव पाया  गया है। बता दें कि द हंड्रेड लीग के दौरान   ब्रायडन  इस महामारी की चपेट में आ गए थे।वह लीड्स टेस्ट में डेब्यू सपने देख रहे  थे मगर  इस महामारी ने उनकी   उम्मीदों को तोड़ दिया। वह तीसरे टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ  संभावित टेस्ट डेब्यू से चूक गए।

IND VS ENG Rohit Sharma के विकेट लेकर हुआ बड़ा विवाद, अंपायरिंग पर खड़े हुए सवाल 

brydon carse TEST-

कार्स  स्टुअर्ट  स्टुअर्ट ब्रॉड,  बेन स्टोक्स  मार्क वुड और जोफ्रा  आर्चर के बाहर होने के बाद आए ।   इस खिलाड़ी को स्टैंडबॉय प्लेयर के रूप में   टीम में रखा गया है। कार्स  ने    पाकिस्तान के खिलाफ हुई सीमित प्रारूप सीरीज केतहत भी  शानदार प्रदर्शन किया था।

 Rohit Sharma ने लीड्स टेस्ट में किया बड़ा कारनामा,  कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं कर सका ऐसा 

brydon carse TEST-

उन्होंने अच्छी गेंदबाजी करते हुए      6 विकेट लिए   थे। वह द हंड्रेड  में नॉर्दन  सुपरचार्जर्स टीम का हिस्सा थे । वह टूर्नामेंट के आखिर में कोरोना के संपर्क में आ गए ।  लीड्स में खेले जा रहे टेस्ट मैच की बात की जाए तो तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में  2 विकेट  पर  251 रन बना  लिए हैं। अब  भी  भारतीय टीम इंग्लैंड से   139 रनों से पीछे है। बता दें कि   टेस्ट मैच की पहली पारी में  भारतीय टीम  78 रनों पर जाकर ढेर हो गई थी।

brydon carse TEST-

Share this story