IND VS AUS के तीसरे वनडे में क्या होगी Team India की ओपनिंग जोड़ी, सामने आए नाम
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच 27 सितंबर को खेला जाएगा। वनडे सीरीज के आखिरी मैच से शुभमन गिल को आराम दिया गया है, जबकि रितुराज गायकवाड़ एशियन गेम्स की वजह से सीरीज के पहले दो मैचों के लिए ही चुने गए थे। तीसरे वनडे मैच के लिए रोहित शर्मा की वापसी हो गई है।
World Cup 2023 बिना दर्शकों के बीच होगी पाकिस्तान -न्यूजीलैंड का मैच, जानिए आखिर क्या है वजह

तीसरे और आखिरी वनडे मैच में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी क्या होगी, यह सवाल है। यह तय है कि रोहित शर्मा तीसरे वनडे मैच में बतौर ओपनर ही खेलेंगे, वहीं उनका साथ देते हुए विस्फोटक बल्लेबाज शुभमन गिल नजर आ सकते हैं।रिपोर्ट में सामने आया है कि रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत ईशान किशन करने वाले हैं, जो अभी तक नंबर पांच पर खेल रहे थे।
Asian Games 2023 LIVE भारत के पास तीसरे दिन भी पदक जीतने का मौका, जानिए 26 सितंबर का कार्यक्रम

ईशान किशन को जब भी मौका मिलता है तो वे ओपनिंग के लिए तैयार रहते हैं और ये हम एशिया कप 2023 के फाइनल में भी देख चुके हैं।तीसरे और आखिरी वनडे मैच राजकोट में खेला जाएगा।इस मैच के लिए जसप्रीत बुमराह की भी वापसी होने वाली है।

उनको प्लेइंग इलेवन में सीधे मौका मिलेगा।वे प्रसिद्ध कृष्णा की जगह खेलते नजर आ सकते हैं, जिन्हें पहले दो वनडे मैचों के लिए टीम में जगह मिली थी। हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर की जगह खेलते हुए नजर आएंगे, जिन्हें आखिरी वनडे मैच के लिए आराम दिया गया है।बता दें कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में जीत के साथ 2-0 की अजेय बढ़त ले चुकी है, लेकिन अब वह तीसरा मैच और जीतकर कंगारू टीम का सूपड़ा साफ करना चाहेगी।
World Cup 2023 की टीम में क्या Ashwin की होगी एंट्री, जानिए फिर कौन होगा बाहर


