IND vs AUS कितने बजे से शुरू होगा बॉक्सिंग डे टेस्ट, जानिए टाइमिंग और कब, कहां, कैसे देखें लाइव
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के तहत 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आमने -सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समय के हिसाब से सुबह 5 बजे से शुरू होगा। इसके आधे घंटे पहले टॉस हो जाएगा।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है।

इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर की जा सकती है। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच क्रिसमस के दूसरे दिन शुरू होता है और ऐसे में इस दिन छुट्टी की वजह से काफी संख्या में फैंस मैदान पर भी पहुंचते है।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा बॉर्डर गावस्कर सीरीज में रोमांचक ही भिड़ंत देखने को मिली है।
IND vs AUS ऑस्ट्रेलिया ने चली तगड़ी चाल, बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए किया Playing 11 का ऐलान

सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला गया था, जहां टीम इंडिया ने बुमराह की कप्तानी में 295 रनों से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त ली। लेकिन इसके बाद एडिलेड में खेले गए दूसरे और पिंक बॉल टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-1 की बराबरी की।
Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड लगभग तय, इन खिलाड़ियों के नामों पर लगेगी मुहर

वहीं तीसरा टेस्ट मैच गाबा में खेला गया जो ड्रॉ रहा। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 151 टेस्ट मैच खेले गए हैं।जिनमें से 57 भारत ने जीते हैं, जबकि 84 में जीत ऑस्ट्रेलिया को मिली है।10 टेस्ट मैच ऐसे रहे जिनका परिणाम नहीं निकल सका।आंकड़ों के लिहाज से तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है, लेकिन भारत ने पिछली दो टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया में जीती हैं।


