Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड लगभग तय, इन खिलाड़ियों के नामों पर लगेगी मुहर
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा। भारत अपने मैच दुबई में खेलने वाला है। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है। वहीं फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा। टूर्नामेंट का शेड्यूल घोषित होने के साथ ही सवाल यह है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का स्क्वॉड कैसा होगा।
Champions Trophy 2025 में देखने को मिलेगा Virat Kohli का भौकाल, पाकिस्तान की उड़ जाएंगी धज्जियां

वैसे तो भारत की कप्तानी चैंपियंस ट्रॉफी के तहत रोहित शर्मा ही करते हुए नजर आएंगे।उन्होंने 2024 टी 20 विश्व कप में भारत को खिताब जितवाया। वहीं 2023 के वनडे विश्व कप में उनकी अगुवाई में टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था। चैंपियंस ट्रॉफी 50 ओवर प्रारूप के तहत खेली जाएगी।
Champions Trophy 2025 में कब, कहां और किस टीम से भिड़ेगा भारत, पूरा शेड्यूल आया सामने

वैसे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में चुने जाने वाले संभावित खिलाड़ियों की बात करें तो कई पुराने चेहरे नजर आएंगे, जिनमें से अधिकतर वनडे विश्व कप 2023 और टी20 विश्व कप 2024 का हिस्सा थे। ओपनिंग के रूप में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल रह सकते हैं।

विराट कोहली, श्रेयस अय्यर मिडिल ऑर्डर बैटिंग में मोर्चा संभालेंगे । केएल राहुल और ऋषभ पंत विकेटकीपर के रूप में दावेदारी ठोकेंगे। ऑलराउंडरों में हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे दावेदारी करेंगे।स्पिनर के तौर पर रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को मौका मिलने की संभावना है। तेज गेंदबाजों के रूप में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह के चुने जाने की संभावना रहेगी।चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चयनकर्ता भारत की मजबूत टीम ही चुनेंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए संभावित भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान)
शुभमन गिल
विराट कोहली
श्रेयस अय्यर
केएल राहुल (विकेटकीपर)
ऋषभ पंत/संजू सैमसन (विकेटकीपर)
शिवम दुबे
हार्दिक पंड्या
अक्षर पटेल/वाशिंगटन सुंदर
रविंद्र जडेजा
कुलदीप यादव
जसप्रीत बुमराह
मोहम्मद सिराज/आकाश दीप
मोहम्मद शमी
अर्शदीप सिंह

