Samachar Nama
×

IND vs AUS ऑस्ट्रेलिया ने चली तगड़ी चाल, बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए किया Playing 11 का ऐलान
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत के खिलाफ होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। बता दें कि पहले कहा जा रहा था कि ट्रेविस हेड अनफिट होने के चलते चौथे मैच से बाहर रहेंगे, लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है।

Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड लगभग तय, इन खिलाड़ियों के नामों पर लगेगी मुहर
 

https://samacharnama.com/

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए वह पूरी तरह से फिट हैं और प्लेइंग इलेवन में शामिल हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो दो खतरनाक खिलाड़ियों की एंट्री हुई है। खूंखार स्कॉट बोलैंड को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। टीम में दूसरा बदलाव युवा ओपनर सैम कोंस्टास हैं, जिन्हें नाथन मैकस्विनी की जगह स्क्वॉड में जगह मिली है।

 Champions Trophy 2025 में देखने को मिलेगा Virat Kohli का भौकाल, पाकिस्तान की उड़ जाएंगी धज्जियां 
 

https://samacharnama.com/

19 साल का यह खिलाड़ी डेब्यू करने के लिए तैयार है। स्कॉट बोलैंड खतरनाक गेंदबाजी करते हैं और वह भारतीय टीम के लिए मुसीबत बन सकते हैं, विराट कोहली जैसे खिलाड़ी के लिए भी वह बड़े दुश्मन साबित हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज में अब तक खतरनाक प्रदर्शन ही करके दिखाया है।

Champions Trophy 2025 में कब, कहां और किस टीम से भिड़ेगा भारत, पूरा शेड्यूल आया सामने
 

https://samacharnama.com/

ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क ने घातक गेंदबाजी करते हुए विकेट झटके हैं। जोश हेजवलवुड ने भी अच्छा प्रदर्शन किया  और वो चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए। जोश हेजलवुड की कमी को ही स्कॉट बोलैंड पूरी करने के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए हैं।

https://samacharnama.com/
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11

उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

Share this story

Tags