T20 World Cup 2021 Points Table क्या है सभी टीमों की मौजूदा स्थिति, देखिए अंक तालिका हाल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप 2021 में सुपर-12 राउंड के तहत रोमांचक भिड़ंत जारी है। बता दें कि सुपर 12 राउंड को दो ग्रुप में बांटा गया है जिनमें 6-6 टीमें हैं। ग्रुप -1 और ग्रुप -2, दोनों ही ग्रुप के तहत मजबूत और कुछ कमजोर टीमों को रखा गया है ताकि संतुलन रहे ।

बता दें कि सुपर 12 राउंड में से ही टॉप चार टीमें निकलेंगी जो सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। दोनों ही ग्रुप की अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली है दो- दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। अंक तालिका पर गौर किया जाए तो ग्रुप 1 के तहत इंग्लैंड की टीम टॉप पर मौजूद है, जिसके दो मैच में जीत के बाद 4 अंक हैं।
T20 World Cup 2021 वीरेंद्र सहवाग ने कर डाली बड़ी भविष्यवाणी, ये टीम जीतेगी वर्ल्ड कप का खिताब

वहीं श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ने 1-1 जीत के साथ 2-2 अंक हैं। ग्रुप -1 में बांग्लादेश और वेस्टइंडीज का जीता का खाता नहीं खुला है। ग्रुप 2 के तहत पाकिस्तान की टीम दो जीत के साथ 4 अंक लेकर टॉप पर मौजूद है।वहीं अफगानिस्तान , नामीबिया 1-1 जीत के साथ दो-दो अंक लिए हुए हैं।
वहीं न्यूजीलैंड - भारत का और स्कॉटलैंड का खाता नहीं खुला है। टी 20 विश्व कप में 31 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत होगी। दोनों टीमें अंक तालिका में खाता खोलना चाहेंगी। अगर न्यूजीलैंड और भारत को सेमीफाइनल की रेस में बने रहना है तो हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।टी 20 विश्व कप में सेमीफाइनल के लिए जंग है और स्थिति अब रोमांचक होती जा रही है।




