Samachar Nama
×

IND vs NZ T20 World Cup अभ्यास की तस्वीरों से मिले संकेत,  न्यूजीलैंड के खिलाफ बदलाव के साथ उतरेंगे कप्तान कोहली
 

team india11-

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप 2021 में भारतीय टीम को अपने पहले ही मैच के तहत पाकिस्तान से  10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा । टीम इंडिया  पर दूसरे मैच में जीत का दबाव होगा। भारतीय टीम   31 अक्टूबर को अपने दूसरे मैच में   न्यूजीलैंड के खिलाफ  उतरेगी।

T20 World Cup 2021 वीरेंद्र सहवाग ने कर डाली बड़ी भविष्यवाणी, ये टीम जीतेगी वर्ल्ड कप का खिताब
 


इस  मैच से पहले भारतीय टीम  जमकर  अभ्यास में जुटी है । अभ्यास की कुछ तस्वीरों सामने आई हैं जिससे जाहिर होता है कि कप्तान विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में बदलाव के  साथ उतरने वाले हैं। बीसीसीआई ने  अपने आधिकारिक ट्विटर   एकाउंट से टीम इंडिया  की  अभ्यास कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें सभी  खिलाड़ी चार-चार ग्रुप में  कैचिंग   अभ्यास करते दिखाई दे रहे हैं।

T20 WC, Eng vs Ban Highlights इंग्लैंड ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत, बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया
 


विराट कोहली   अश्विन, शार्दुल ठाकुर  और वरुण चक्रवर्ती के साथ ग्रुप में  दिखाई दे रहे हैं ।मैदान पर शार्दुल ठाकुर जैसा अभ्यास करते नजर आए हैं उसके बाद माना जा रहा है कि वह    न्यूजीलैंड के खिलाफ उतर सकते हैं ।   एक और फोटो में ईशान किशन  भी फिल्डिंग  अभ्यास करते  नजर  आ रहे हैं ।

Breaking, T20 World Cup 2021, SCO VS NAM नामीबिया ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला, देखें प्लेइंग XI

शार्दुल  की  हालिया    फॉर्म काफी  जबरदस्त  रही है और उन्होंने  आईपीएल  2021 में चेन्नई सुपरकिंग्स को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका अदा की थी। बता दें कि टूर्नामेंट  में पहले ही  मैच के तहत हार के बाद भारतीय टीम करो या मरो की स्थिति में आ गई है। टीम इंडिया अगर  न्यूजीलैंड को हराने में कामयाब रहती है तो  उसकी  सेमीफाइनल की  राह थोड़ी  आसान   हो जाएगी। न्यूजीलैंड ने  भी पहला मैच  पाकिस्तान के खिलाफ  गंवाया है। 

IND vs PAK team india

Share this story