Samachar Nama
×

T20 WC, Eng vs Ban Highlights इंग्लैंड ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत, बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया

Eng vs Ban--1111

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी  20विश्व कप 2021 में   सुपर 12 राउंड  के  ग्रुप - 1 के मैच  के तहत बुधवार को  इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच भिड़ंत हुई।   अबु  धाबी में खेले गए इस मैच के तहत इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से बड़ी जीत अपने नाम की । इंग्लैंड की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है और अब उसने सेमीफाइनल की ओर कदम  बड़ा दिए ।

Breaking, T20 World Cup 2021, SCO VS NAM नामीबिया ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला, देखें प्लेइंग XI
 


ENG

मुकाबले की बात की जाए तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले    बल्लेबाजी का फैसला लिया । पहले खेलते हुए बांग्लादेश की टीम     20 ओवर में 9 विकेट पर 124 रन बना सकी। बांग्लादेश   के लिए कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। बांग्लादेश के लिए  मुश्फिकुर रहीम ने 30 गेंदों में 29 रन बनाए।

T20 World Cup के बीच इस खिलाड़ी ने अपने बयान से क्रिकेट जगत में  मचाई खलबली

वहीं महमुदुल्लाह और   नुसुम  अहमद ने 19-19 रन की पारी खेली।इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट टयमल मिल्स ने लिए । वहीं मोईन अली और   लियाम लिविंग स्टोन ने 2-2 विकेट लिए। वहीं   क्रिस वोक्स ने एक विकेट लिया। दूसरी ओर इसके जवाब में उतरे  इंग्लैंड की टीम ने 14.1 ओवर में  2 विकेट खोकर आसानी से  जीत अपने नाम की ।  

T20 World Cup Quinton De Kock के कारण वर्ल्ड क्रिकेट में मचा हाहाकार, दिग्गजों के आए बयान 

इंग्लैंड के लिए जेसन रॉय ने   38 गेंदों में  61 रनों की पारी खेली । वहीं       डेविड  मलान ने 25 गेंदों नाबाद 28  रनों की पारी खेली । वहीं जोस बटलर ने   18 गेंदों में 18 रनों की पारी खेली। वहीं बांग्लादेश के     शौरीफुल  इस्लाम  और नुसुम अहमद ने 1-1 विकेट लिया। बांग्लादेश की टीम   हार के बाद संकट में फंस गई है। उसकी सेमीफाइनल की राह कठिन हो गई है।

Share this story