T20 World Cup के बीच इस खिलाड़ी ने अपने बयान से क्रिकेट जगत में मचाई खलबली
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप 2021 यूएई और ओमान में जारी है । इस टूर्नामेंट के तहत दुनिया भर की टीमें भाग ले रही हैं । क्रिकेट फैंस की नजरें भी टी 20विश्व कप पर हैं। इसी बीच एक दिग्गज खिलाड़ी ने अपने बयान से खलबली मचा कर रख दी है।
T20 World Cup Quinton De Kock के कारण वर्ल्ड क्रिकेट में मचा हाहाकार, दिग्गजों के आए बयान

दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मोरिस ने कहा, वे भविष्य में शायद ही कभी अपने देश की जर्सी पहनकर खेलने उतरें । उन्होंने कहा, दक्षिण अफ्रीका के साथ मेरा करियर खत्म हो गया है। मैं आधिकारिक तौर पर रिटायरमेंट का ऐलान करने में विश्वास नहीं करता हूं ।बोर्ड को मेरे फैसले के बारे में पता है कि मैं आगे टीम के लिए नहीं खेलूंगा।
T20 World Cup लगातार दो जीत के बाद भी खुश नहीं दिखे पाक कप्तान Babar Azam, जानिए आखिर क्यों

गौरतलब हो कि क्रिस मोरिस आईपीएल 2021 में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी थे । उन्हें राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 16.25 करोड़ रूपए में खरीदा था । आईपीएल में 14 वें सीजन के तहत मोरिस ने 11 मैचों में 15 विकेट लिए थे। बता दें कि क्रिस मोरिस दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रहे हैं ।
उन्होंने टीम की ओर से तीनों प्रारूप में हिस्सा लिया । दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए क्रिस मोरिस ने चार टेस्ट, 42 वनडे और 23 टी 20 मैच खेले हैं।क्रिस मोरिस के बयान के बाद यह साफ है कि वह संन्यास नहीं ले रहे हैं लेकिन अपने देश की अंतर्राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। माना जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए यह बड़ा झटका होगा।


