Samachar Nama
×

T20 World Cup 2021 वीरेंद्र सहवाग ने कर डाली बड़ी भविष्यवाणी, ये टीम जीतेगी वर्ल्ड कप का खिताब
 

Virender Sehwag=1=2

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप 2021 में सुपर-12 राउंड के तहत रोमांचक  कांटे भिड़ंत देखने को मिल रही है।  सभी टीमें दमदार प्रदर्शन करने की कोशिश कर रही हैं,हालांकि कुछ को ही सफलता मिल  पा रही है। टी 20 विश्व कप  को लेकर यह चर्चा भी है कि आखिर कौन सी टीम खिताब  अपने नाम कर सकती है।

T20 WC, Eng vs Ban Highlights इंग्लैंड ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत, बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया
 

T20 WC 2021 में इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में देखना चाहते हैं Virender Sehwag, खुद लिया नाम

पूर्व  भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग  ने भी बड़ी भविष्यवाणी करके  बता दिया है कि कौन सी टीम खिताब जीत सकती है। वीरेंद्र  सहवाग सोशल मीडिया पर  काफी  सक्रीय रहते हैं। अपने फैंस से भी बातचीत करते रहते हैं । इसी बीच  उनके एक फैन ने ये पूछ लिया कि उनके हिसाब से इससाल टी 20विश्व कप  कौन जीतेगा।

Breaking, T20 World Cup 2021, SCO VS NAM नामीबिया ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला, देखें प्लेइंग XI
 

IPL 2021: इस भारतीय गेंदबाज के मुरीद हुए Virender Sehwag, कह दी बड़ी बात

वीरुगिरी डॉट कॉम के नए  एपिसोड में जब सहवाग से पूछा गया कि टी 20विश्व कप 2021  का खिताब कौन सी टीम जीतेगी तो   सहवाग ने बिना  वक्त लगाए ही     भारत का नाम लिया । वीरेंद्र सहवाग ने कहा  कि मेरे हिसाब से ये टी 20 विश्व कप का  खिताब भारत ही जीतेगी। बता दें कि टी  20  विश्व कप में भारतीय टीम  शानदार शुरुआत नहीं कर सकी ।

T20 World Cup के बीच इस खिलाड़ी ने अपने बयान से क्रिकेट जगत में  मचाई खलबली
 

Virender Sehwag=

टूर्नामेंट  के पहले ही मैच में   भारत को पाकिस्तान से  10 विकेट से  हार का सामना करना पड़ा । पाकिस्तान  शानदार लय जारी रखते हुए   दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को मात देने में भी सफल रही है। भारत को अपना दूसरा मैच  न्यूजीलैंड के खिलाफ 31  अक्टूबर को  खेलना है । इस मैच के तहत टीम इंडिया के लिए करो या मरो की स्थिति  रहने वाली है। अगर भारतीय  टीम जीत दर्ज नहीं करते हैं  तो उसके    सेमीफाइनल में पहुंच पर संकट  गहरा  जाएगा।​​​​​​​IND vs PAK team india

Share this story