ODI की कप्तानी से हटेंगे Virat Kohli, दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले आई बड़ी ख़बर
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। विराट कोहली टी 20 की कप्तानी तो छोड़ चुके हैं लेकिन अब उन्हें वनडे की कप्तानी से भी हटाया जा सकता है। विराट कोहली ने टी 20 विश्व कप से पहले ही इस बात का ऐलान कर दिया था कि वह टी 20 कप्तानी छोड़ने जा रहे हैं, हालांकि उन्हे ं टेस्ट और वनडे का कप्तान बने रहने की बात कही थी।
IND vs SA Team India के दक्षिण अफ्रीका दौरे का नया Scheduled आया सामने , जानिए कब से शुरु होगी सीरीज

पर बीसीसीआई वनडे और टी 20 प्रारूप के लिए एक ही कप्तान चाहती है। रिपोर्ट्स में यह बात रही है।यही वजह है कि विराट कोहली से वनडे की कप्तानी छीनी जा सकती है । विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा को टी 20 कप्तान बनाया। वनडे की कप्तानी भी रोहित शर्मा को सौंपी जा सकती है।
नए कप्तान Rohit Sharma ही बचा सकते हैं इस प्लेयर का करियर, लंबे समय से है टीम से बाहर

टीम इंडिया इसी महीने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने वाली है, ऐसे में विराट कोहली की कप्तानी पर फैसला होना तय माना जा रहा है । दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए राष्ट्रीय चयनकर्ता अब भारतीय क्रिकेट टीम के चयन के लिए बैठक करेंगे तो इसमें विराट की वनडे कप्तानी पर भी चर्चा होगी।
NZ के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद Ashwin ने बताया अपना अगला मिशन, कही ये बात

चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा, अभय कुरुविला और सुनील जोशी सोमवार से शुरु होने वाले हफ्ते के दौरान बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह के साथ बैठक में कुछ फैसले लेंगे, जिसका भारतीय क्रिकेट टीम में दूरगामी प्रभाव होगा।बैठक में विराट कोहली वनडे की कप्तानी के अलावा अजिंक्य रहाणे की टेस्ट उपकप्तानी पर चर्चा होगी। बता दें कि रहाणे पर खराब प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया से बाहर होने का खतरा है। रहाणे को बाहर कर भारतीय टेस्ट टीम का उपकप्तान रोहित शर्मा बनाए जाने की चर्चा ख़बरों में हैं।


