IND vs SA Team India के दक्षिण अफ्रीका दौरे का नया Scheduled आया सामने , जानिए कब से शुरु होगी सीरीज
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन की वजह से टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे में बदलाव हुआ है। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। पहले इस दौरे पर चार टी 20 मैचों की सीरीज भी खेली जानी थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
नए कप्तान Rohit Sharma ही बचा सकते हैं इस प्लेयर का करियर, लंबे समय से है टीम से बाहर

टीम इंडिया का नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है। पुराने कार्यक्रम के हिसाब से भारतीय टीम को 17 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी थी, लेकिन अब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर यानि बॉक्सिंग डे से शुरु होगी।
NZ के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद Ashwin ने बताया अपना अगला मिशन, कही ये बात

टेस्ट सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन के स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट अगले साल यानि 3 जनवरी 2021 से खेला जाएगा। वहीं सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच केपटाउन में होगा । वनडे सीरीज 19 जनवरी से शुरु होगी , जिसके बाद दूसरा और तीसरा वनडे क्रमश : 21 और 23 जनवरी को खेला जाएगा।
Virat Kohli की खराब फॉर्म ने Team India की बढ़ाई टेंशन, इतने साल से नहीं आया शतक

इस दौरे पर पहले टी 20 सीरीज भी खेली जानी थी, लेकिन अब उसे बाद में आयोजित किया जाएगा। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंयपिनशिप के नए चक्र का हिस्सा बनेगी। वहीं वनडे सीरीज पुरुष विश्व कप सुपर लीग 2022 आईसीसी पुरुष विश्व के के लिए योग्यता टूर्नामेंट का हिस्सा बनेगी। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए अबतक भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया गया है। देखना यह भी दिलचस्प रहने वाला है कि अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज का कमान किसे सौंपी जाएगी।

नया शेड्यूल इस प्रकार है :-
मैच तारीख कहां
पहला टेस्ट 26-31 दिसंबर 2021 सेंचुरियन
दूसरा टेस्ट 03-07 जनवरी 2022 जोहानिसबर्ग
तीसरा टेस्ट 11-15 जनवरी 2022 केप टाउन
पहला वनडे 19 जनवरी 2022 पार्ल बोलैंड पार्क
दूसरा वनडे 21 जनवरी 2022 पार्ल बोलैंड पार्क
तीसरा वनडे 23 जनवरी 2022 केप टाउन

