IPL 2023 के लिए Virat Kohli ने प्रोमो किया शूट, सोशल मीडिया पर लीक में हुआ वीडियो
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से होने वाला है । 16 वें सीजन की तैयारियां शुरु हो गई हैं । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद विराट कोहली आईपीएल के प्रोमो शूट करने में व्यस्त हैं । विराट ने जो प्रोमो शूट किया है ,उसका वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हुआ है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें विराट कोहली का जलवा देखने को मिल रहा है।
WTC Final को Sunil Gavaskar ने दी बड़ी सलाह, इस फ्लॉप खिलाड़ी को खिलाने की कर डाली वकालत

बता दें कि ट्विटर पर शेयर किया गया यह लीक वीडियो 33 सेंकेंड का है , जिसमें एक एड शूट का सेट बना हुआ दिख रहा है। विराट कोहली उस शूटिंग पर रेड टी शर्ट और ब्लू जीन्स में जाते हैं ।वहां एक बच्चे ने अपने चेहरे पर हार्दिक पांड्या का मास्क पहना हुआ है और विराट उसकी वीडियो बनाते हुए उनका हाल-चाल पूछ रहे हैं।इस वीडियो के बाद यह माना जा सकता है कि आईपीएल को लेकर विराट कोहली का नया एड, प्रोमो आने वाला है।
क्या Rohit Sharma की बल्लेबाजी में कोई समस्या है ? भारतीय दिग्गज ने किया बड़ा कमेंट

बता दें कि विराट कोहली इस वक्त जबरस्त फॉर्म में चल रहे हैं । हाल ही में उनका वनडे, टी 20 के साथ ही टेस्ट क्रिकेट के तहत भी जलवा देखने को मिला है। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच में 186 रनों की तूफानी पारी खेली।
WPL 2023 MI vs GG Live Score: गुजरात जायंट्स ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

माना जा रहा है कि विराट कोहली का अब आईपीएल में भी जलवा देखने को मिल सकता है।आईपीएल 2023 के तहत विराट कोहली अपनी लय जारी रख सकते हैं। विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं, इस टीम ने लीग के इतिहास में एक बार भी खिताब नहीं जीता है।

What's King Kohli doing? 👀
— RCB 12th Man Army (@rcbfansofficial) March 14, 2023
Leaked BTS from Star Sports' promo. Something's brewing! Can't wait! 🔥
Give us a clue, @StarSportsIndia @StarSportsKan 🤭#RCB12thManArmy #PlayBold #RCB #IPL #IPL2023 #TataIPL #ViratKohli #KingKohli #IPLonStar pic.twitter.com/5xGZlZDJdB
null

