Samachar Nama
×

क्या Rohit Sharma की बल्लेबाजी में कोई समस्या है ? भारतीय दिग्गज ने किया बड़ा कमेंट

rohit test-1-1.jpg

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात दे दी। इस सीरीज के पहले मैच के तहत रोहित शर्मा ने बल्ले से जलवा दिखाते हुए शतक जड़ा था, लेकिन इसके बाद वह कुछ खास कमाल नहीं नहीं कर सके । भारतीय टीम टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। वनडे सीरीज के पहले मैच के लिए रोहित शर्मा अनुपलब्ध रहेंगे, लेकिन दूसरे मैच से खेलेंते नजर आएंगे।

WTC Final के लिए क्या David Warner को नहीं मिलेगा मौका, कोच की ओर से मिला जवाब
 


 Rohit Sharma

इन सब बातों के बीच पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने रोहित शर्मा की बल्लेबाजी पर कमेंट किया है। दिग्गज का मानना है कि रोहित शर्मा की सीमित ओवर में बैटिंग में कोई समस्या नहीं है। बता दें कि रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट में 212 गेंदों में 120 रन बनाए थे ।उन्होंने इस साल न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर वनडे में  85 गेंदों में 101 रन ठोके थे। अजीत अगरकर की नजर में रोहित की बल्लेबाजी में कोई समस्या नहीं है।

WPL 2023 MI vs GG Live Score: गुजरात जायंट्स ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

rohit Sharma test1111111111111.JPG

दिग्गज ने स्टार स्पोर्ट्स के शो में बात करते हुए कहा , उनके (रोहित) रिकॉर्ड और आंकड़े खुद बोलते हैं । लिमिटेड ओवर क्रिकेट में रोहित के प्रदर्शन के बारे में आपको कुछ कहने की जरूरत नहीं है। दिग्गज ने साथ ही कहा कि रोहित ने कई बार थोड़ा अलग तरीका अपनाया है और टॉप क्रम में आक्रामक बैटिंग करने की कोशिश की है।

IND vs AUS:पहले वनडे के लिए टीम इंडिया का प्लेइंग 11 हुआ फाइनल, कप्तान रोहित शर्मा होंगे बाहर

IND vs AUS 1st Test rohit Sharma1111111111

दिग्गज ने साथ ही कहा कि रोहित ने पिछली सीरीज में बैटिंग में भले ही थोड़ा बदलाव किया हो और खुद को थोड़ा समय देकर शतक जड़ा हो । अजीत अगरकर ने यही कहा कि जहां तक उनकी बल्लेबाजी की बात है तो मुझे नहीं लगता कि उसमें कोई समस्या है।

rohit sharma--11111111111112333

Share this story