Samachar Nama
×

Virat Kohli  लेने वाले हैं T20 से संन्यास, इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया दावा 

Virat kohli T20 SAD

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी  20 विश्व कप  के बाद   विराट कोहली   की भारत की टी 20 कप्तानी  छोड़ देंगे। इस बात का फैसला विराट कोहली ने टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले ही  ले लिया था।  टी 20 कप्तानी से हटने के बाद   सबसे बड़ा  सवाल है  कि क्या विराट कोहली क्रिकेट   के सबसे  छोटे प्रारूप से संन्यास ले लेंगे।

T20 World Cup 2021 सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, बाहर हुआ ये   स्टार बल्लेबाज
 


mushtaq ahmed

विराट  पर बात  करते हुए पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज  स्पिनर मुश्ताक अहमद ने कहा  कि  विश्व कप के बाद    विराट  टी 20 की  कप्तानी ही नहीं छोड़ेंगे , बल्कि वे टी 20 क्रिकेट से संन्यास भी लेंगे।  दिग्गज ने पाकिस्तानी न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा ,  विराट कोहली के लिए परिवार   प्राथमिकता है ।

Virat Kohli की कप्तानी पर लगा एक और धब्बा, टीम इंडिया के साथ हुआ ऐसा 

t20 world cup virat kohli

वे टी 20 विश्व कप के बाद टी 20 टीम की कप्तानी ही नहीं , खेल भी छोड़ देंगे । मुश्ताक अहमद ने कहा कि      कोहली का पूरा ध्यान अब  वनडे और टेस्ट क्रिकेट पर रहेगा। वे यहां बड़े -बड़े रिकॉर्ड  बनाएंगे।  अपना पूरा ध्यान इस ओर  लगाएंगे ।  बता दें कि विराट कोहली    का  बतौर कप्तान  सफर अच्छा नहीं रहा है , वह   एक भी आईसीसी ट्रॉफी जीतने में सफल अब  तक नहीं हुए हैं। 

T20 World Cup Mohammad Rizwan ने बनाया  वर्ल्ड रिकॉर्ड,  क्रिस गेल को पीछे छोड़ा

t20 world cup virat kohli

यही वजह  रही है कि विराट कोहली को लगातार  आलोचनाएं झेलनी पड़ी और  उन पर कप्तानी छोड़ने का दबाव रहा । हालांकि   विराट कोहली ने सिर्फ टी 20 की कप्तानी ही छोड़ी है।  पर सवाल  है  किया विराट कोहली वनडे और टेस्ट के कप्तान बने रहेंगे। बता दें कि विराट कोहली के बाद भारत का अगला टी 20 कप्तान कौन होगा , इस पर बीसीसीआई जल्द फैसला लेने वाला है।

t20 world cup virat kohli

Share this story