Samachar Nama
×

ICC Test Ranking में Virat Kohli ने मचाई खलबली, इतने पायदान की लगाई छलांग
 

Virat Kohli

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में तूफानी पारी खेलने वाले विराट कोहली को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अब जबरदस्त फायदा हुआ है।विराट कोहली ने टॉप 20 में वापसी कर ली है।बता दें कि पिछला कुछ समय विराट कोहली के लिए अच्छा नहीं रहा। उनका खराब प्रदर्शन देखने को मिला । यही वजह है कि वह रैंकिंग में इतना पिछड़ गए थे।

IND VS AUS: वनखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा पहला वनडे, जानिए कैसा है यहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड

virat kohli 112333331111.JPG

वरना विराट कोहली वह बल्लेबाज हैं जो रैंकिंग में टॉप 3 में ही रहते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन का ईनाम अब विराट कोहली को मिला है। विराट कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 8 पायदान की छलांग लगाकर अब टॉप 20 में पहुंच गए हैं।

LLC 2023 में Robin Uthappa ने बल्ले से मचाया कोहराम, 6 6 6 4…जड़कर गेंदबाजों को जमकर धोया 

virat kohli 112333331111.JPG

मौजूदा टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली 13 वें स्थान पर हैं । इससे पहले वह 21 वें पायदान पर मौजूद थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज के आखिरी मैच में उनके बल्ले से 28वां टेस्ट शतक निकला ।उन्होंने 364 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 186 रन की पारी खेली। इस दौरान विराट कोहली का स्ट्राइक रेट 51.10 का था ।इस खास पारी के लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला था।

Virat Kohli ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शर्मनाक रिकॉर्ड किया अपने नाम, जानकर होगी हैरानी 

virat kohli 112333331111.JPG

विराट कोहली के बल्ले से आखिरी टेस्ट शतक नवंबर  2019 में आया था, लेकिन अब पिछले 6-7 महीने में ही उन्होंने तीनों प्रारूप में शतक जड़ दिया है। विराट कोहली एक बार फिर अपनी पुरानी फॉर्म में लौट चुके हैं। ऐसे में आने वाले मैचों के तहत भी विराट कोहली का जलवा देखने को मिलेगा।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली है।

virat kohli 112333331111.JPG

Share this story