Samachar Nama
×

Virat Kohli ने मुंबई में खरीदा बेहद ही आलीशान बंगला, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

virat-kohli-purchased-bungalow-111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की गिनती दुनिया के अमीर क्रिकेटरों में होती है। विराट कोहली अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए -जाने जाते हैं। अब ख़बर सामने आई है कि विराट कोहली ने मुंबई में एक आलीशान बंगला खरीदा है। इस बंगले की कीमत काफी ज्यादा है। रिपोर्ट की माने तो विराट कोहली ने मुंबई के अलीबाग में आलीशान बंगला खरीदा है । यह 2000 वर्ग फीट में फैला है ।

BCCI  ने अचानक कंगारू कप्तान Pat Cummins  के लिए किया इमोशनल ट्वीट, जानिए क्या है पूरा मामला

"virat-kohli-purchased-bungalow-111" "virat-kohli-purchased-bungalow-11111111111111111111123311111" "virat-kohli-purchased-bungalow-111111111111111111111233" "virat-kohli-purchased-bungalow-1111111111111111"

विराट फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम के साथ हैं।ऐसे में रजिस्ट्री से जुड़ी तमाम प्रक्रिया उनके बड़े भाई विकास कोहली ने पूरी की है। विराट कोहली के इस बंगले की कीमत 6 करोड़ बताई जा रही है । विराट कोहली ने इस बंगले को खरीदने के लिए 36 लाख रुपए बतौर स्टंप ड्यूटी  चुकाए हैं ।

IND vs AUS: तीसरे टेस्ट में डेब्यू कर सकता है ये घातक गेंदबाज, 150 KMPH फेंकता है बॉल

"virat-kohli-purchased-bungalow-111" "virat-kohli-purchased-bungalow-11111111111111111111123311111" "virat-kohli-purchased-bungalow-111111111111111111111233" "virat-kohli-purchased-bungalow-1111111111111111"

इस बंगले में उन्हें 400 स्क्वायर फीट का स्वीमिंग पूल  भी मिलेगा। विराट ने अलीबाग में दूसरी प्रॉपर्टी में निवेश किया है । इसी इलाके में पिछले साल सितंबर में उन्होंने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मिलकर 36,059 वर्ग फीट का फार्महाउस रजिस्टर कराया था। यही नहीं इस फार्महाउस के लिए उन्होंने करीब 20 करोड़ रुपये खर्च किए थे।बता दें कि इन दिनों भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेल रही है।

IND vs AUS: तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को मिली ख़शख़बरी, टीम इंडिया के लिए बढ़ेगा खतरा

"virat-kohli-purchased-bungalow-111" "virat-kohli-purchased-bungalow-11111111111111111111123311111" "virat-kohli-purchased-bungalow-111111111111111111111233" "virat-kohli-purchased-bungalow-1111111111111111"

इस सीरीज का हिस्सा विराट कोहली भी हैं। सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच जीतकर टीम इंडिया ने 2-0 की बढ़त ले रखी है।लेकिन इन मैचों में विराट कोहली बड़ी पारी नहीं खेल पाए । मौजूदा सीरीज में उनका हाईस्कोर 44 रन रहा है। विराट कोहली का पिछले कुछ समय से टेस्ट में खराब प्रदर्शन चल रहा है। साल 2019 से वह इस प्रारूप में शतक भी नहीं लगा सके हैं।

"virat-kohli-purchased-bungalow-111" "virat-kohli-purchased-bungalow-11111111111111111111123311111" "virat-kohli-purchased-bungalow-111111111111111111111233" "virat-kohli-purchased-bungalow-1111111111111111"

 

Share this story