Samachar Nama
×

IND vs AUS: तीसरे टेस्ट में डेब्यू कर सकता है ये घातक गेंदबाज, 150 KMPH फेंकता है बॉल
 

lance morris11111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज का तीसरा मैच 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। तीसरे टेस्ट मैच के तहत ऑस्ट्रेलिया एक घातक गेंदबाज को डेब्यू का मौका दे सकती है । बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के कुछ खिला्ड़ी चोट से जूझ रहे हैं और सीरीज से बाहर हुए हैं। वहीं पैट कमिंस निजी कारण के चलते स्वदेश लौटे हैं, जिससे तीसरे टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे।

IND vs AUS: तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को मिली ख़शख़बरी, टीम इंडिया के लिए बढ़ेगा खतरा
 

"lance morris11111111111" "lance morris1111111111111111111111111" "lance morris11111111111111111111" "lance morris1111111111111111"

ऐसे में कंगारू टीम को एक घातक गेंदबाज की जरूरत रहेगी। ऐसे में मुश्किल वक्त में ही ऑस्ट्रेलिया एक युवा तेज गेंदबाज को डेब्यू का मौका दे सकती है। यह गेंदबाज 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी फेंकने में भी माहिर है।

NZ vs ENG: टिम साऊदी ने  रचा इतिहास, इस दिग्गज खिलाड़ी को छोड़ा पीछे
"lance morris11111111111" "lance morris1111111111111111111111111" "lance morris11111111111111111111" "lance morris1111111111111111"

इंदौर टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया धाकड़ गेंदबाज लांस मॉरिस को मौका दे सकती है। तीसरे टेस्ट मैच के तहत कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ लांस मॉरिस को मौका दे सकते हैं। लांस मॉरिस रफ्तार के साथ-साथ वेरिएयेशन से भी गेंदबाजी करते हैं ।

Team India का दूसरा Hardik Pandya बनना चाहता है यह धाकड़ खिलाड़ी, जानिए आखिर क्यों
 

"lance morris11111111111" "lance morris1111111111111111111111111" "lance morris11111111111111111111" "lance morris1111111111111111"

ऐसे में उनके डेब्यू की संभावना बनती है। माना जा रहा है कि लांस मॉरिस अगर डेब्यू करते हैं तो भारतीय बल्लेबाजों को उनकी तेज गेंदों को संभलकर रहना होगा क्योंकि उनकी रफ्तार से  बड़े -बड़े बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया  के घरेलू क्रिकेट में परेशान नजर आए हैं। स्टीव स्मिथ स्पिन के जवाब में पेस को सामने ला सकते हैं । ऑस्ट्रेलिया की टीम टेस्ट सीरीज में मुश्किल में हैं । ऐसे में वह वापसी के लिए तीसरे टेस्ट मैच के तहत रणनीति केसाथ ही उतरेगी।लांस मॉरिस को मौका मिलता है तो उनके प्रदर्शन पर सबकी नजरें जरूर रहेंगी।

"lance morris11111111111" "lance morris1111111111111111111111111" "lance morris11111111111111111111" "lance morris1111111111111111"

Share this story