BCCI ने अचानक कंगारू कप्तान Pat Cummins के लिए किया इमोशनल ट्वीट, जानिए क्या है पूरा मामला
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत के खिलाफ इंदौर टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है, दरअसल टीम के नियमित कप्तान पैट कमिंस मुकाबले से बाहर हो गए ।उनकी जगह स्टीव स्मिथ कप्तानी करेंगे।बता दें कि भारत के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच के बाद पैट कमिंस निजी कारणों का हवाला देकर स्वदेश लौट गए थे। पहले उम्मीद थी कि वह तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारत लौट आएंगे, ऐसा नहीं होने जा रहा है।
IND vs AUS: तीसरे टेस्ट में डेब्यू कर सकता है ये घातक गेंदबाज, 150 KMPH फेंकता है बॉल

पैट कमिंस अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं। पैट कमिंस ने खुद यह जानकारी दी है कि उनकी मां बीमार हैं। पैट कमिंस इस कारण भारत नहीं लौट पाए हैं। पैट कमिंस के परिवार के लिए यह मुश्किल वक्त है। बीसीसीआई ने भी कंगारू कप्तान के लिए एक भावुक ट्वीट किया है ।
IND vs AUS: तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को मिली ख़शख़बरी, टीम इंडिया के लिए बढ़ेगा खतरा

बीसीसीआई का ट्वीट भी तेजी से वायरल हो रहा है।बीसीसीआई ने अपने ट्वीट में लिखा, हमारी संवेदनाएं और प्राथनाएं पैट कमिंस के साथ हैं। इस ट्वीट में आगे लिखा है कि पैट कमिंस के लिए यह मुश्किल वक्त है, लेकिन हम इस मुश्किल घड़ी में हम उनके साथ हैं। पैट कमिंस के परिवार के साथ रहने के फैसला का सम्मान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और कंगारू टीम के खिलाड़ियों ने भी किया है।
NZ vs ENG: टिम साऊदी ने रचा इतिहास, इस दिग्गज खिलाड़ी को छोड़ा पीछे

इसके लिए पैट कमिंस ने खुद सबका धन्यवाद किया । पैट कमिंस ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और टीम खिलाड़ियों की ओर से जैसा सहयोग मिला , वह काबिलेतारीफ है ।आप सब लोगों को सहयोग के लिए धन्यवाद।ऑस्ट्रेलिया का पहला दो टेस्ट मैच गंवाने के बाद सीरीज जीतने का सपना चकनाचूर हो चुका है।

Our thoughts and prayers are with @patcummins30 and his entire family during these testing times 🙏@CricketAus pic.twitter.com/YeE4EhbMZu
— BCCI (@BCCI) February 24, 2023

