Samachar Nama
×

 VIDEO Babar Azam को मिला पहला इंटरनेशनल विकेट, इतने मैचों के बाद किया कारनामा 

Babar Azam Bowling TEST

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने   बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में गेंदबाजी में कमाल करके दिखाया। बाबर आजम वैसे तो अपने बल्लेबाजी के लिए   चर्चा में रहते हैं लेकिन इस बार उन्होंने गेंदबाजी में कमाल करके दिखाया।

IND vs SA Mohammed Siraj की वजह से खतरे में पड़ा इस घातक गेंदबाज का करियर 
 


Babar Azam Bowling TEST

बाबर आजम ने    अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहला विकेट  लिया, उन्होंने  बांग्लादेश के मेहदी हसन को शिकार बनाया। बता दें कि बाबर आजम को  बांग्लादेश के खिलाफ मैच में   अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहली  बार गेंदबाजी करते  हुए  देखा गया। बाबर ने  बांग्लादेश की   पारी के  78 वें  ओवर में यह विकेट हासिल किया ।

IPl ने इस खिलाड़ी को बनाया ब्रांड, अब भारत की जमकर की तारीफ


Babar Azam Bowling TEST

बाबर के ओवर की दूसरी  गेंद   पर मेहदी हसन ने  स्वीप शॉट खेलने  की कोशिश की  लेकिन गेंद बल्ले के बजाए  सीधे  पैड से टकरा  गई। इसके बाद पाकिस्तानी  खिलाड़ियों ने   जोरदार  अपील की लेकिन अंपायर ने बल्लेबाज को आउट करार नहीं दिया। इसके बाद बाबर आजम ने साथी खिलाड़ियों से बात की डीआरएस का फैसला किया।

Shakib Al Hasan ने खास रिकॉर्ड किया अपने नाम, गैरी सोबर्स, कपिल देव से निकले आगे

babar azam bowling55.jpg

रिव्यू में साफ हो गया कि  मेहदी  हसन  आउट  हैं। इस विकेट के बाद   बांग्लादेश की पारी मैदान पर टिक नहीं पाई और पूरी टीम 205 रन पर ढेर हो गई । पाकिस्तान  ने यह टेस्ट पारी और 8 रन के अंतर से जीत  लिया। बाबर आजम को   अपने 190वें अंतर्राष्ट्रीय मैच में विकेट मिला।

इससे पहले उन्होंने 0 टी20, 83 वनडे और 36 टेस्ट खेले थे। पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में दोनों पारियों में कुल मिलाकर 3 ओवर  की गेंदबाजी की और दो रन देकर  एक विकेट लिया।दूसरा और आखिरी टेस्ट  जीतने के  साथ ही पाकिस्तान ने सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया।

इस खिलाड़ी का करियर हुआ खत्म, IPL 2022 Mega Auction में रह सकता है अनसोल्ड

babar azam bowling55.jpg

Share this story