Samachar Nama
×

इस खिलाड़ी का करियर हुआ खत्म, IPL 2022 Mega Auction में रह सकता है अनसोल्ड

manish pandey ipl

 क्रिकेट न्यूज़  डेस्क।। ऐसे  बहुत कम खिलाड़ी रहे हैं जो भारतीय टीम में स्थाई रूप से टिक पाते हैं । हम ऐसे  खिलाडी़ की  बात  कर रहे हैं जिसका अंतर्राष्ट्रीय करियर तो खत्म ही हो चुका है, वहीं आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में भी शायद ही कोई टीम उसे खरीदें। हम बात कर रहे हैं भारतीय बल्लेबाज मनीष पांडे की ।

ICC Test Ranking में Ashwin का जलवा , इस स्थान पर हुए काबिज
 


manish pandey ipl

बता दें कि मनीष पांडे ने   टीम इंडिया के लिए अब तक  39 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 44.31 की औसत और  126.15 की स्ट्राइक रेट से   709 रन बनाए। मनीष पांडे  कभी कंसिस्टेंट नहीं रहे और यही वजह है कि उनका टीम इंडिया  में आना -जाना लगा रहा । आईपीएल 2021 के तहत  मनीष पांडे ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए  ज्यादा अच्छा प्रदर्शन  नहीं किया ।

Ashes Series को लेकर सबसे बड़ी भविष्यवाणी,  2-1 से ये टीम जीतेगी खिताब

manish pandey ipl

यही वजह रही  कि टीम ने उन्हें ड्रॉप कर दिया । सनराइजर्स  हैदराबाद ने अगले सीजन के लिए   मनीष पांडे को रिटेन नहीं किया । ऐसे में मनीष पांडे को    मेगा ऑक्शन में जाना है। पर मनीष पांडे को मेगा ऑक्शन में शायद  ही  कोई टीम  खरीदे  क्योंकि उन्होंने अपने नाम  के अनुरुप प्रदर्शन नहीं किया है।

 AUS vs ENG बतौर कप्तान Pat Cummins ने रचा  इतिहास,  127 साल  बाद किया ये कारनामा 

manish pandey ipl

आईपीएल में भी  मनीष पांडे के प्रदर्शन में निरंतर गिरवाट आई है। यही वजह है  कि वह   आज किसी भी टीम के लिए  इतने  महत्वपूर्ण  खिलाडी़ नहीं रहे हैं। माना जा रहा है कि मनीष पांडे के लिए टीम इंडिया में वापसी के दरवाजे तो बंद हो ही गए हैं, अब   आईपीएल से भी  बाहर रह सकते हैं। वैसे   भी कई   युवा  खिलाड़ी  ऐसे आ रहे हैं जो   सीनियर खिलाड़ियों के लिए मुसीबत बन रहे हैं।

manish pandey ipl

Share this story