Samachar Nama
×

 AUS vs ENG बतौर कप्तान Pat Cummins ने रचा  इतिहास,  127 साल  बाद किया ये कारनामा 
 

Pat Cummins

 क्रिकेट न्यज़ डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया और  इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का पहला  टेस्ट मैच  गाबा में खेला जा रहा है।  कंगारुओं की घातक गेंदबाजी की  आगे  इंग्लैंड टीम  147 रनों पर ढेर हुई। मुकाबले  में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस  जीतकर पहले बल्लेबाजी   का फैसला लिया जो गलत साबित  हुआ।

AUS vs ENG निराशाजनक रही Ben Stokes की वापसी, सस्ते में हुए आउट- देखें VIDEO

Pat Cummins

 ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने बतौर कप्तान डेब्यू टेस्ट में  38 रन देकर  सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके हैं और साथ ही इतिहास रच दिया ।  पैट कमिंस बतौर कप्तान डेब्यू टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले  ऑस्ट्रेलिया के  सिर्फ दूसरे  खिलाड़ी हैं । उनसे पहले  127 साल पहले जॉर्ज गिफन ने  ये कारनामा किया था ।  

Ashes Series Aus vs Eng कप्तानी डेब्यू पर Pat Cummins ने झटके पांच विकेट, Ashwin ने दिया ऐसा रिएक्शन
 

Pat Cummins

तेज गेंदबाज गिफन ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 1894 में 155 रन देकर   छह विकेट झटके थे। गाबा में  मुकाबले में इंग्लैंड की पहले खेलते हुए शुरुआत खराब रही थी ।  मैच की पहली गेंद  पर  मिचेल स्टार्क ने  रोरी बर्न्स के रूप में इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया । पैट कमिंस ने    बेन  स्टोक्स को आउट करके   ऑस्ट्रेलिया टेस्ट कप्तान के रूप में अपना पहला विकेट लिया।

India Tour Of South Africa लगातार तीन अर्धशतक जड़ Hanuma Vihari  ने चयनकर्ताओं की बढ़ा दी टेंशन

Pat Cummins

 इसके अलावा उन्होंने हसीब हमीद, क्रिस वोक्स, ओली रॉबिन्सन और मार्क वुड के विकेट लिए। बता दें कि पैट कमिंस  दुनिया के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक   अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट  में घातक प्रदर्शन किया है। पैट कमिंस ने   अब तक 35 टेस्ट , 69 वनडे और 37 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय   मैच खेले हैं। उनके नाम टेस्ट में 169, वनडे में 111 और टी 20 में  42 दर्ज हैं। टिम पेन के कप्तानी छोड़ने के बाद एशेज से पहले ही   पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलिया की कमान सौंपी गई है।
Pat Cummins

Share this story