Samachar Nama
×

Ashes Series Aus vs Eng कप्तानी डेब्यू पर Pat Cummins ने झटके पांच विकेट, Ashwin ने दिया ऐसा रिएक्शन

ऑस्ट्रेलिया के नए कप्तान Pat Cummins, एशेज सीरीज से पहले Steve Smith बने उपकप्तान

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  एशेज का पहला टेस्ट मैच बुधवार से ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जा रहा है।  यह मुकाबला  पैट कमिंस के लिए फुलटाइम टेस्ट कप्तान के तौर पर   पहला मुकाबला है  और उन्होंने शानदार कप्तानी डेब्यू भी किया । कमिंस ने  मैच के पहले दिन ही इंग्लैंड के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।

India Tour Of South Africa लगातार तीन अर्धशतक जड़ Hanuma Vihari  ने चयनकर्ताओं की बढ़ा दी टेंशन



Pat Cummins

 पैट कमिंस के  इस  शानदार आगाज   के लिए  आर अश्विन ने भी  बधाई दी है। आर अश्विन ने  पैट कमिंस की तारीफ की  है और  शानदार प्रदर्शन के लिए ताली बजाई। अश्विन ने  पैट कमिंस के प्रदर्शन पर  अपना  रिएक्शन देते हुए   ट्विटर पर  लिखा, एक गेंदबाज कप्तान ने अपनी कप्तानी के डेब्यू में पांच विकेट लिए, शानदार पैट कमिंस, तालियां।

AUS vs ENG Mitchell Starc ने पहले दिन रचा इतिहास, 85 साल बाद ASHES सीरीज में हुआ ऐसा
 

Pat Cummins

कमिंस ने  इंग्लैंड के हसीब हमीद, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स  , ओली रॉबिन्सन   और मार्क वुड को पवेलियन की राह दिखाई।  इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में सबसे ज्यादा  रन जोस बटलर ने बनाए। जोस बटलर ने   39 रनों की पारी खेली और , जबकि  ओली पोप ने  35 रनों की पारी खेली । इंग्लैंड ने मुकाबले में  टॉस जीतकर  पहले  बल्लेबाजी का फैसला लिया।

IPL 2022 से पहले Ruturaj Gaikwad को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस टीम के बने कप्तान
 

ashwin test 555.jpg

इंग्लैंड की पहली पारी  147 रनों पर  जाकर ढेर हो गई।  पहली पारी में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा   39 रन जोस बटलर ने बनाए, वहीं   ओली ओप ने  35  और हसीब हमीद  ने 25 रन की पारी खेली। क्रिस वोक्स ने  भी 21  रन बनाए।  ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस  के अलावा  मिचेल स्टार्क  और जोश हेजलवुड ने 2-2 विकेट लिए, वहीं  कैमरून ग्रीन ने एक विकेट लिया।

Pat Cummins


 

Share this story