IPL 2022 से पहले Ruturaj Gaikwad को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस टीम के बने कप्तान
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स ने रितुराज गायकवाड़ को बड़ी रकम खर्च करके रिटेन किया । इस स्टार खिलाड़ी को आईपीएल के अगले सीजन से पहले बड़ी जिम्मेदारी मिल गई है। विजय हजारे ट्रॉफी में रितुराज गायकवाड़ कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। रितुराज गायकवाड़ को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए महाराष्ट्र की 20 सदस्यीय टीम का कप्तान बनाया गया है।
Yuvraj Singh बड़ा धमाका कर फैंस को देंगे सरप्राइज, खुद शेयर किया ये स्पेशल वीडियो

महाराष्ट्र राज्य की चयन समिति ने रितुराज गायकवाड़ पर भरोसा जताया है और उन्हें टीम की कप्तानी सौंपी है । राहुल त्रिपाटी को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है । महाराष्ट्र की टीम विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के ग्रुप डी में है, जिसके मैच राजकोट में खेले जाएंगे । इस ग्रुप में मध्यप्रदेश , छत्तीसगढ़ , केरल, उत्तराखंड और चंडीगढ़ टीमें भी हैं ।
IND vs SA जानिए कब होगा दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, अब आया बड़ा अपडेट

महाराष्ट्र को अपना पहला मैच बुधवार को मध्यप्रदेश के खिलाफ खेलना है। बता दें कि रितुराज गायकवाड़ इससे पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी महाराष्ट्र की कप्तानी करते हुए नजर आए थे। रितुराज गायकवाड की बात की जाए तो वह शानदार प्रदर्शन करके आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन चुके हैं।
Ashes Series इस गेंदबाज ने फिर उखाड़ फेंकी Joe Root की जड़ें, ऐसा हाल हुआ अंग्रेज कप्तान का

आईपीएल के अगले सीजन के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स ने उन्हें 6 करोड़ में रिेटन किया है । चेन्नई सुपरकिंग्स ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है उनमें रितुराज गायकवाड़ भी शामिल हैं। चेन्नई ने धोनी, जडेजा और मोईन अली को भी रिटेन किया है। आईपीएल 2022 से पहले रितुराज गायकवाड़ विजय हजारे ट्रॉफी में कैसा प्रदर्शन करते हैं, इस पर सबकी नजरें रहने वाली हैं। वैसे तो रितुराज गवायकड़ आईपीएल 2021 के सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे और अब वह अपनी लय विजय हजारे ट्रॉफी में भी जारी रख सकते हैं।


