Samachar Nama
×

Ashes Series इस गेंदबाज ने फिर उखाड़ फेंकी Joe Root की जड़ें, ऐसा हाल हुआ अंग्रेज कप्तान का
 

Joe Root test--111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच प्रतिष्ठित एशेज सीरीज का आगाज बुधवार से हो गया है। दोनों  टीमों के बीच  गाबा  में पहला  टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।  ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इंग्लैंड को शुरुआती झटके दिए। पहले दिन छह ओवर का खेल होने तक इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट खोकर 11 रन पहुंच गया था।

Sachin Tendulkar की बेटी Sara ने मॉडलिंग की दुनिया में किया डेब्यू, सामने आया  VIDEO
 

Joe Root test--111

इन तीन विकेटों में इंग्लैंड ने अपने कप्तान जो रूट का   विकेट भी गंवाया ।  जो रूट एक बार फिर  कंगारू तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड  का शिकार बने ।  जो रूट  अपना खाता भी नहीं खोल पाए। हेजलवुड ने उन्हें छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर  पवेलियन की राह दिखाई।

 IND vs NZ Virat Kohli की इस बात पर फिदा हुआ पाकिस्तान के ये दिग्गज, कह दी बड़ी बात

Joe Root test--111

हेजलवुड ने रूट को अच्छे से सैटअप किया ।  हेजलवुड पहले रूट को बैकफुट पर खिला रहे थे लेकिन  फिर उन्होंने एक गेंद ऊपर  की तरफ पटक  रूट को  आगे निकाला  और  गेंद को बाहर की तरफ  स्विंग कराया । गेंद ने हल्की सी स्विंग  ली और  रूट  के बल्ले का बाहरी किनारा  लेकर स्पिल में चली गई, जहां डेविड वॉर्नर  ने उनका शानदार कैच लिया।

Harbhajan Singh लेंगे संन्यास, लेकिन IPLमें इस नई भूमिका में आ सकते हैं नजर
 

Joe Root test--111

रूट का आमतौर पर हेजलवुड  का शिकार होते  आए हैं। बता दें कि   जो रूट का बल्ला   हेजलवुड के  खिलाफ कुछ खास कमाल नहीं कर पाया है।  उन्होंने हेजलवुड के खिलाफ 23 पारियों में 255 रन बनाए हैं वो भी 31.8 की  औसत से लेकिन इस दौरान 8 बार वह हेजलवुड के द्वारा आउट हुए हैं। पहले एशेज टेस्ट में इंग्लैंड को वैसी शुरुआत नहीं मिल सकी , जिसकी उम्मीद की जा रही थी।

Joe Root test--111
 

Share this story