Samachar Nama
×

IND vs NZ Virat Kohli की इस बात पर फिदा हुआ पाकिस्तान के ये दिग्गज, कह दी बड़ी बात

virat Kohli test --111.jpgvirat Kohli test --111.jpg

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  भारत की टेस्ट टीम के उपकप्तान  अजिंक्य रहाणे खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन पर भारतीय टीम से बाहर होने का  खतरा मंडरा रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में  उन्होंने खराब  प्रदर्शन किया । दूसरे टेस्ट मैच में वह  अनफिट होने की वजह से नहीं खेल पाए, वहीं दक्षिण अफ्रीका दौरे पर  उन्हें मौका मिलेगा  या नहीं,  यह सवाल बना हुआ है।

Harbhajan Singh लेंगे संन्यास, लेकिन IPLमें इस नई भूमिका में आ सकते हैं नजर
 

Virat Kohliइन सब बातों के बीच    कप्तान विराट कोहली  ने अजिंक्य रहाणे के समर्थन किया । उन्होंने न्यूजीलैंड के  खिलाफ सीरीज के बाद कहा कि,  खराब फॉर्म से वापसी  के लिए टीम को   रहाणे का साथ देने की जरूरत है । कोहली के इस अंदाज से पाकिस्तान के पूर्व  कप्तान सलमान बट काफी प्रभावित हुए हैं ।

BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly और सचिव Jay shah ने लिया बड़ा फैसला,  दिव्यांग क्रिकेटरों में खुशी की लहर

India Tour of South Africa, मुंबई टेस्ट के बाद होगा भारतीय टीम का ऐलान, Ajinkya Rahane हो सकते हैं बाहर

   सलमान बट ने विराट के इस अंदाज की तारीफ की ।   सलमान बट ने कहा कि , विराट की कप्तानी  में टीम इंडिया  इनती सफल क्यों है । ये उसका सबसे बेहतरीन उदाहरण है । वो तब  अपने  खिलाड़ी के साथ खड़े होते हैं जब उसे उनकी ज्यादा जरूरत होती है । ये सिर्फ कोहली की बात नहीं है ।
IND vs SA  Aakash Chopra ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए  चुनी भारत की टेस्ट टीम, इन खिलाड़ियों को दी जगह

IND vs NZ पहले ही टेस्ट में फेल रहे भारतीय कप्तान Ajinkya Rahane, अब टीम इंडिया में जगह बचानी मुश्किल

आप दुनिया के किसी भी अच्छे और   सफल कप्तान का इतिहास देख  सकते हैं । उन सभी  ने अपने  खिलाड़ियों को सपोर्ट किया  और उन्हें खुद को साबित करने का मौका दिया है। साथ  ही सलमान बट ने कहा कि  हर  खिलाड़ी की लाइफ में कठिन दौर आता है । उसे खराब फॉर्म से जूझना पड़ता है । इन हालात में अगर खिलाड़ी को  कप्तान का सपोर्ट हासिल हो तो उसके लिए चीजें काफी आसान हो जाती हैं। 

IND vs NZ LIVE, फैंस के लिए ‘विराट’ खबर, दो साल से शतक नहीं लगा सके Virat Kohli, साउथ अफ्रीका दौरे पर इस साल शतक लगाने का आखिरी मौका!

Share this story