Samachar Nama
×

Shakib Al Hasan ने खास रिकॉर्ड किया अपने नाम, गैरी सोबर्स, कपिल देव से निकले आगे
 

IND vs SA

  क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बांग्लादेश  के स्टार  ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।उन्होंने  गैरी सोबर्स और कपिल देव जैसे दिग्गज को पछाड़ दिया। बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान  के खिलाफ भले ही  8 रन से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन शाकिब अल हसन ने बड़ा  रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

इस खिलाड़ी का करियर हुआ खत्म, IPL 2022 Mega Auction में रह सकता है अनसोल्ड
 

IND vs SA

शाकिब अल हसन ने पाकिस्तान  के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए दूसरी पारी में अर्धशतक जमाया। साथ ही टेस्ट में अपने  4000 रन भी पूरे  कर लिए ।  शाकिब  अल हसन उन  खिलाड़ियों में  शामिल हो गए हैं जिन्होने टेस्ट क्रिकेट में  4000 रन बनाए हैं और  200 विकेट लिए हैं। शाकिब के  49 टेस्ट मैचों में 219 विकेट हैं और अब उन्होंने चार हजार रन भी पूरे कर लिए हैं।

ICC Test Ranking में Ashwin का जलवा , इस स्थान पर हुए काबिज

बता दें कि शाकिब के बाद इंग्लैंड के इयान बॉथम हैं जिन्होंने   सबसे तेज  यह कारनामा किया था।बॉथम ने  69 मैचों में  यह मुकाम हासिल किया था।  बता दें कि  बॉथम ने 102 टेस्ट मैचों में 5200 रन बनाए और 383 विकेट झटके हैं। बॉथम के बाद  गैरी सोबर्स ने  80 मैचों में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था।  

Ashes Series को लेकर सबसे बड़ी भविष्यवाणी,  2-1 से ये टीम जीतेगी खिताब
IND vs SA

उन्होंने 93 मैचों में 8 हजार से ज्यादा रन बनाए और  235 विकेट लिए। इसके बाद   भारत के पूर्व  कप्तान  कपिल देव का  नाम आता है जिन्होंने 97 मैच में यह रिकॉर्ड बनाया था। कपिल देव ने  131 टेस्ट मैच खेले 5248 रन बनाए और साथ ही 434 विकेट लिए। न्यूजीलैंड के  डेनियल विटोरी का नाम इस सूची में कपिल देव के  बाद  आता है।   विटोरी ने  101 वें मैच में यह रिकॉर्ड बनाया था।  उन्होंने 113 मैच खेले और   4531 रन बनाए। साथ ही  362 विकेट भी अपने नाम किए।
IND vs SA

Share this story