Samachar Nama
×

IND VS SA की सीरीज के बीच दक्षिण अफ्रीका के इस दिग्गज ऑलराउंडर ने किया संन्यास का ऐलान
 

IND VS SA की सीरीज के बीच दक्षिण अफ्रीका के इस दिग्गज ऑलराउंडर ने किया संन्यास का ऐलान

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में 11 जनवरी से तीसरा  टेस्ट मैच  खेला जा रहा है।इस टेस्ट सीरीज के बीच बड़ी ख़बर आई है ।दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज  ऑलराउंडर क्रिस मोरिस ने संन्यास का ऐलान कर दिया है।  क्रिस मोरिस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट  शेयर करके फैंस को इसकी जानकारी दी।

IND VS SA Virat Kohli की क्यों जारी है खराब फॉर्म, इस दिग्गज ने बताई वजह
 


chris morris

क्रिस मोरिस ने संन्यास की जानकारी देते हुए लिखा,   आज मैं क्रिकेट के सभी  प्रारूप  से संन्यास लेने का ऐलान करता हूं । मेरा    छोटा या बड़ा जैसा भी सफर रहा ।इसमें हिस्सा लेने वाले सभी  लोगों का  शुक्रिया अदा करता  हूं। यह काफी  मजेदार  यात्रा थी। टाइन्स टीम में कोचिंग की भूमिका में आकर अच्छा लग  रहा है।

LIVE IND vs SA 3rd Test टीम इंडिया ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला
 

chris morris

 मोरिस ने  यह साफ कर दिया है कि वह संन्यास के  बाद कोचिंग की सेवाएं देंगे। बता दें कि   क्रिस मोरिस ने आखिरी बार 2019 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के लिए खेला था। इस टूर्नामेंट में वह दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, उन्होंने  69 मैचों में 94 विकेट हासिल किए।

IPL 2022 केकेआर Shreyas Iyer को दे सकती है बड़ी जिम्मेदारी, बना सकती है कप्तान
 

chris morris

क्रिस मोरिस ने   दक्षिण अफ्रीका के लिए 2013 में पहला वनडे मैच  खेला था, वहीं  इसके  3 साल बाद 2016 में इस ऑलराउंडर ने टेस्ट डेब्यू किया था।क्रिस मोरिस का आईपीएल में भी जलवा रहा है।   वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे  खिलाड़ी थे।आईपीएल 2021 की नीलामी में मॉरिस  को राजस्थान  रॉयल्स ने 16.25 करोड़ में खरीदा था ।उनसे पहले युवराज सिंह  नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे  खिलाड़ी थे। क्रिस मोरिस  संन्यास के बाद  दक्षिण अफ्रीका की घरेलू टीम  टाइटन्स  के लिए कोच की   सेवाएं देंगे।​​​​​​​


chris-m

Share this story