Samachar Nama
×

IPL 2022 केकेआर Shreyas Iyer को दे सकती है बड़ी जिम्मेदारी, बना सकती है कप्तान

IND vs NZ Shreyas Iyer --1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में  केकेआर टीम  में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।  कोलकाता  की टीम इयोन मॉर्गन को रिलीज  कर चुकी है।ख़बर है कि   केकेआर टीम युवा कप्तान को नियुक्त कर सकती है। आधिकारिक   जानकारी तो सामने नहीं है लेकिन  केकेआर श्रेयस अय्यर को कप्तान बना सकती है।

IND vs SA क्या Rishabh Pant  तीसरे टेस्ट से होंगे बाहर,  Wriddhiman Saha की इस पोस्ट से मिले संकेत
 


Rishabh Pant Shreyas Iyer

बता दें कि श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स  की कप्तानी करते हुए टीम को फाइनल में पहुंचाया था।   आईपीएल 2021 के बाद  श्रेयस अय्यर दिल्ली कैपिटल्स  से अलग हो गए हैं और अब मेगा ऑक्शन में उतरेंगे।ऐसे में केकेआर  मेगा नीलामी में उन पर बड़ा दांव लगा सकती है और अपने साथ जोड़ सकती है।

IND vs SA 3rd Test विराट की वापसी से  खौफ में दक्षिण अफ्रीका, प्रोटियाज कप्तान ने दिया ये बयान

Rishabh Pant Shreyas Iyer--

आईपीएल 2022  मेगा  ऑक्शन का आयोजन     अगले महीने  12 या 13 फरवरी को बैंगलुरु में होना है । उससे पहले ही लीग की 2 नई टीमें  लखनऊ और  अहमदाबाद  ने अपने 3-3 खिलाड़ी  ड्रॉफ्ट कर लिए हैं,  उनका आधिकारिक ऐलान भी होना है । श्रेयस अय्यर  की बात की जाए तो उनका आईपीएल में बतौर खिलाड़ी भी शानदार करियर रहा है ।

IND vs SA  क्या केपटाउन टेस्ट में बारिश डालेगी ख़लल, जानिए पिच और मौसम का हाल 

Shreyas Iyer  पूरी तरह से फिट नहीं हुए, जानिए IPL 2021 का हिस्सा बन पाएंगे या नहीं

उन्होंने    87 मैचों में  2375  रन बनाए हैं।इनमें  97 रन उनका हाईस्कोर रहा है ,जबकि वह अब तक 16  अर्धशतक लगा चुके हैं।2020 सीजन में वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे नंबर पर थे।उन्होंने 324.60 की औसत से 519 रन बनाए थे। ख़बरों  की माने तो श्रेयस अय्यर के अलावा मुंबई इंडियंस के पूर्व  खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को    15 वें सीजन के लिए  अहमदाबाद की कप्तानी मिल सकती है । आईपीएल 2022  में  सभी टीमें काफी  बदलवी हुई नजर आएंगे। दो नई टीमों के शामिल होने के बाद टूर्नामेंट रोमांचक होने वाला है।

IPL 2021 से पहले Shreyas Iyer  ने कराई कंधे की सर्जरी ,वापसी को लेकर कही ये बात

Share this story