Samachar Nama
×

IND vs SA 3rd Test विराट की वापसी से  खौफ में दक्षिण अफ्रीका, प्रोटियाज कप्तान ने दिया ये बयान

Virat Kohli के पास वांडरर्स मैदान पर है ये रिकॉर्ड बनाने का मौका, केवल 7 रन हैं दूर

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच    11 जनवरी से  तीसरा टेस्ट मैच खेला  जाएगा। इस मुकाबले के लिए विराट कोहली की वापसी हो  गई।वह  पीठ दर्द की समस्या के चलते दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेले  थे। भारतीय टीम में विराट कोहली की वापसी से दक्षिण अफ्रीका खौफ में है ।

IND vs SA  क्या केपटाउन टेस्ट में बारिश डालेगी ख़लल, जानिए पिच और मौसम का हाल 
 


IND vs SA Test Series, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान Dean Elgar ने अपनी टीम की तारीफ की, कहा- अपने मैदानों पर खेलने से भारत पर हमारा पलड़ा भारी

केपटाउन टेस्ट  से पहले  प्रोटियाज कप्तान डीन  एल्गर ने विराट पर बयान दिया है।  डीन एल्गर  ने कहा कि विराट कोहली  खेल में एक अलग तरह की तेजी लाते हैं । मुझे नहीं लगता  कि मैंने  उनको मिस  किया , लेकिन  संभावित रूप से उनकी टीम को कप्तानी और शायद रणनीति के नजरिए  से उनकी कमी जरूर खली होगी।

IND VS SA दिग्गज ने जताई उम्मीद, केपटाउन टेस्ट में खत्म होगा Virat Kohli का शतक का सूखा

dean

विराट को लेकर अफ्रीकी कप्तान ने कहा कि वह एक  विश्वस्तरीय  खिलाड़ी हैं और अपनी टीम के भीतर बहुत  अनुभवी हैं।उनका नाम  बोलता है और  वह आसपास  के अधिक सम्मानित  क्रिकेटर   खिलाड़ियों में से एक हैं ।इसलिए  मैं  यह नहीं कहूंगा कि मैंने उनको मिस किया , लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि कौन किसके  खिलाफ खेल रहा है ।

IND vs SA  29 साल में पहली बार इतिहास रचने का मौका, क्या अफ्रीका में  विराट सेना कर पाएगी कमाल 

एक टीम के तौर पर  हमें खुद पर  ध्यान देने की  जरूरत  है। गौरतलब हो कि    विराट कोहली पीठ में  अकड़न और दर्द की वजह से  जोहान्सबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच  में नहीं खेल पाए थे ।केएल राहुल  ने भारतीय टीम की कप्तानी की थी । हालांकि मुकाबले में भारत को  7 विकेट से हार मिली थी।भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फिलहाल टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।दोनों टीमों की निगाहें सीरीज अपने नाम करने पर रहने वाली हैं।

IND vs SA, अंपायर के पीछे बीच मैदान पर Virat Kohli किया मजेदार डांस, Video देख हंसते हंसते दुखने लगेगा पेट

Share this story