Samachar Nama
×

LIVE IND vs SA 3rd Test टीम इंडिया ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला
 

ind vs sa

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और  दक्षिण अफ्रीका  दूसरे टेस्ट मैच के तहत    केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर आमने -सामने हैं। ख़बर लिखे जाने तक मुकाबले में टॉस हो चुका था, जहां टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। बता दें कि  नियमित टेस्ट कप्तान विराट कोहली की वापसी हो गई, वहीं दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी डीन एल्गर के हाथों में हैं।
IND vs SA 2nd Test, तीसरे दिन के खेले के बाद बोले पुजारा; फॉर्म अस्थायी है लेकिन क्लास स्थायी है, मेरे और रहाणे के लिये यह सच है

बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच के तहत विराट कोहली अनफिट होने की वजह से नहीं    खेले थे, लेकिन  अब  वह फिट होकर मैदान पर लौट आए हैं। बता दें कि तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में  भारत और दक्षिण अफ्रीका  1-1 की बराबरी पर हैं । टेस्ट सीरीज का पहला सेंचुरियन में  खेला गया था, जहां टीम इंडिया  ने 113 रनों से  बड़ी जीत दर्ज की थी।
IND vs SA, कल की हार के बाद भारतीय टीम में लौट रहा ये धुरंधर खिलाडी, जो आते ही कर देगा तीसरे टेस्ट में भारत की जीत पक्की

जोहान्सबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के तहत विराट कोहली की गैरमौजूदगी  में भारतीय टीम को   7 विकेट से  हार मिली।भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों टीमों की निगाहें अब सीरीज जीतने  पर हैं। बता दें कि 29साल में पहली बार  भारत के पास दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का मौका होगा।
Ind vs SA 2nd Test-1111

विराट कोहली की अगुवाई वाली  भारतीय टीम अगर टेस्ट सीरीज जीतने में सफल हो जाती है यह उसके लिए  बड़ी  उपबल्धि होगी।  बता दें कि  बतौर टेस्ट कप्तान विराट कोहली का विदेशों में जीत के मामले में रिकॉर्ड शानदार है। यही वजह है कि टीम इंडिया   दक्षिण  अफ्रीका  में भी टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास  रच सकती है।भारत और दक्षिण अफ्रीका  दोनों ही दमदार टीमें हैं जिनके के बीच केपटाउन में रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है।

IND vs SA

टीमें: दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): डीन एल्गर (c), एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा, काइल वेरेने (w), मार्को जेनसेन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, डुआने ओलिवियर, लुंगी एंगिडी

भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (c), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (w), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव

Share this story